धर्मशाला, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत दो लोगों को एक किलो से अधिक चरस बरामद की है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही की है.
जानकारी में मुताबिक जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां Police Station विशेष टीम द्वारा गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर मनाली से पठानकोट रूट पर आ रही न्यू प्रेम बस में सवार हरीश कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र स्व गुरदास राम निवासी गांव छतरोली डाकघर जसूर तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा उम्र 45 सल व रोकी पुत्र कुलदीप कुमार निवासी गांव चकधरावखान डाकघर चनग्रां वार्ड नम्बर 4 तहसील व जिला कठुआ जम्मू-कश्मीर उम्र 34 साल के कब्जे से एक किलो 06 ग्राम चरस की भारी खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. जिस पर उपरोक्त दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया तथा इनके विरुद्ध Police Station नगरोटा बगवां में मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है. आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई नियमानुसार प्रगति पर है.
एसपी कांगड़ा अशोक बर्तन ने बताया कि उक्त आरोपी लंबे समय से नशे के अवैध धंधे में सक्रिय थे और निरंतर पुलिस की निगरानी में थे. उक्त आरोपी मनाली से पठानकोट रूट पर आ रही न्यू प्रेम बस में सवार होकर भारी मात्रा में चरस की खेप लेकर आ रहे थे तो उस समय जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नियमानुसार त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए नगरोटा बगवां के पास सुनेहड़ पुल के पीछे इन्हें रंगे हाथों काबू किया तथा इनके कब्जे से 1 किलो 06 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की.
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
नेतन्याहू बोले- अगले कुछ दिनों में सभी बंधकों की वापसी की उम्मीद, इजराइल एक बड़ी उपलब्धि के कगार पर
60 महिलाओं को निर्विवादित वरासत, दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र किये गए प्रदान
पदाधिकारियों व विचार परिवार की शक्ति से भाजपा जीतेगी एमएलसी चुनाव : सन्तविलास शिवहरे
एसडीएम सदर ने लेखपालों को दिए सख्त निर्देश, आवेदकों को समय पर मिले सभी सेवाओं का लाभ
कन्नौज: नरेंद्र कुमार झा जिले के नए जनपद एवं सत्र न्यायाधीश