कानपुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की केंद्रीय समिति की सदस्य और पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने कानपुर जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से मुलाकात करी. बीते दिनों रावतपुर और सैयद नगर में बारावफात के दौरान आई लव मोहम्मद को लेकर हुए विवाद के मामले में लगाए गए बैनर को लेकर हुए विवाद और बढ़ रही गलतफहमियों दूर करने की मांग करी है.
विगत वर्षों की भांति इस बार भी बारावफात से पहले इन मोहल्लों में आई लव मोहम्मद लिखे बैनर लगाए गए थे. हालांकि इस बार इन बैनरों को लेकर कानपुर समेत कुछ अन्य जिलों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. इसके चलते शहर में तनाव की स्थिति बन गई और माहौल बिगड़ने की आशंका जताई गई. जिसे लेकर Saturday को पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर मांग की कि इस मामले में उत्पन्न हुई गलतफहमियों को शांतिपूर्वक ढंग से दूर किया जाए. उन्होंने कहा कि कानपुर एक गंगा-जमुनी तहजीब वाला शहर है, जहां हर धर्म के त्योहार हमेशा शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाए जाते हैं. कुछ लोगों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम के कारण शहर की छवि को ठेस पहुंच रही है.
इस पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी. पुलिस प्रशासन और सुभाषिनी अली दोनों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शहर में शांति एवं सौहार्द बनाए रखें.
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
इस बूढ़े एक्टर संग 12 साल से` लिव इन में रहती है यह एक्ट्रेस शादी किए बिना ही पति मान चुकी है
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 2 अक्टूबर 2025 : आज दशहरा, जानें मुहूर्त और राहुकाल का समय
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा सहित मंत्रियों ने दी विजयादशमी पर शुभकामनाएं
हिरासत में युवक की मौत: चार दिन से जारी धरना समझौते के बाद समाप्त
16 चक्का ट्रक से 96 लाख रुपये कीमत के डोडा चूरा और अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार