मुरादाबाद, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शिवसेना उद्वव बाला साहब ठाकरे गुट ने दीपावली पर्व पर Monday को मलिन बस्तियों व जिला अस्पताल में मिठाई वितरण किया. जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में युवा सेना, विद्यार्थी सेना व भवानी सेना के पदाधिकारियों ने जिला अस्पताल में भर्ती जरूरतमंद रोगियों को मिठाई व फल वितरण किया. इसके बाद जिले की विभिन्न मलिन बस्तियों में बच्चों को फल, मिठाई, मोेमबत्ती एवं फुलझड़ियां वितरित की.
शिव सेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने अपने पदाधिकारियों से आज रात्रि में जिले के गरीब आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के साथ दिवाली मनाने का आग्राह किया. कार्यक्रम में मुदित उपाध्याय, शिब्बू पाँडे, अरुण ठाकुर, आकाश कुमार, बादाम सिंह, पंकज पाल, सुरेश सैनी, अशोक सैनी, अंकित कुमार, दीपक सक्सेना, मयंक सैनी, रोहित कुमार, जगदीश कश्यप, राहुल कुमार आदि लोग शामिल रहे.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में छलकीं खुशियां, चहुंओर दीपोत्सव, आतिशबाजी से बिखरी सतरंगी छटा
गुरुग्राम में एक क्विंटल से अधिक अवैध मादक पदार्थ सहित एक काबू
'सनातनियों की संगति से बचें, RSS से रहें सावधान', CM सिद्धारमैया ने इतना तीखा विरोध क्यों किया?
बिहार के महागठबंधन में नहीं थमा घमासान, सीट शेयरिंग का अता-पता नहीं, आज नामांकन का आखिरी दिन
बालों को तेल लगाते समय न करें ये गलतियाँ