नई दिल्ली, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने 16 अगस्त को चीन के जिनिंग में आयोजित 18वें अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी विज्ञान ओलंपियाड (आईईएसओ-2025) में भारतीय टीम के विजेता छात्रों को सम्मानित किया। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य सहित कुल 7 पदक हासिल किए। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय भूविज्ञान युवा आंदोलन (आई-जीवाईएम) रिपोर्टर श्रेणी में भी तीसरा पुरस्कार मिला।
विजेता छात्रों में लुधियाना के रयांश गुप्ता को स्वर्ण, रजत और आई-जीवाईएम तृतीय पुरस्कार मिला। कपूरथला के चारुव्रत बैंस को 2 रजत और 1 कांस्य, जयपुर की अपम निधि पांडे को 1 रजत और दिल्ली की प्रियांशी घनघास को 1 कांस्य प्राप्त हुआ। छात्रों को प्रोफेसर देवेश वालिया और प्रोफेसर हेमा अच्युतन ने मार्गदर्शन दिया तथा डॉ. जगवीर सिंह पर्यवेक्षक के रूप में साथ रहे।
इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि इन युवाओं ने राष्ट्र को गौरव दिलाया है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि भारत की स्टार्टअप क्रांति के बाद युवाओं, खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों के छात्रों में नई आकांक्षा और आत्मविश्वास की भावना को दर्शाती है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
You may also like
अफगाानी एयरबेस को लेने के अमेरिका के इरादे के खिलाफ खड़ा हुआ भारत, बगराम पर बनते नए अलायंस
गले में बाल फंस जाए तो क्या करना` चाहिए? डॉक्टर ने बताया घर पर 2 मिनट में कैसे करें गला साफ
10 अक्टूबर 2025 वृश्चिक राशिफल : आत्मविश्वास बनाए रखना महत्वपूर्ण है, नए अवसर मिलेंगे
2 करोड़ की तगड़ी सैलरी साथ में फ्री` खाना और आलीशान रहना… फिर भी कोई नहीं चाहता ये नौकरी वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
10 अक्टूबर 2025 मीन राशिफल : विशेष उपलब्धि प्राप्त होगी, मेहनत का मिलेगा लाभ