गाजियाबाद, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जनपद गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 18 स्थित गीतांजली गार्डेनिया सोसायटी की 23वीं मंजिल से गिरकर Monday को निर्मला चौधरी (60) की मौत हो गई. वह sunday को ही अपने पति सफीराम चौधरी के साथ सोसायटी में रहने वाली अपनी बेटी के घर आई थीं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि निर्मला मूलरूप से अंबेडकर नगर जिले के ग्राम सम्मनपुर की रहने वाली थीं. लंबे समय से उनका दिल्ली के एम्स मे डिप्रेशन का इलाज चल रहा था. sunday को अंबेडकर नगर से वह बेटी-दामाद के घर रहने के लिए आई थीं क्योंकि इसी सप्ताह उन्हें डॉक्टर को दिखाना था.
Monday को वह पांचवीं मंजिल पर रह रही बेटी के फ्लैट से निकलीं और बिल्डिंग के सबसे ऊपर मंजिल पर चली गईं. कुछ देर बाद सोसायटी के गार्ड ने उनका शव नीचे पड़ा हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. एसीपी ने बताया कि परिजनों से हुई बातचीत में महिला के डिप्रेशन में होने की बात बताई है. कोई सुसाइड नोट फिलहाल नहीं मिला है. फ्लैट से निकलकर लिफ्ट से ऊपर जाने की सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी पुलिस को मिली है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

Cyclone Montha Live: चक्रवात मोंथा आज ले सकता है भयंकर रूप, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 72 ट्रेनें रद्द

झगड़े के बाद बाइकˈ से उतरकर पैदल ही मायके चली गई महिला, गुस्साए पति ने काट डाला 4 साल की जुड़वां बेटियों का गला

SIR से जनता के मन में मताधिकार छीने जाने की आशंका पनप गई है: Gehlot

गाजियाबाद: जितने एकड़ में जलाई पराली, उसी हिसाब से लगेगा जुर्माना, जान लीजिए नए नियम

सेक्युलरिज्म नहीं, अब सनातनˈ की पहचान! योगी बोले, मुस्तफाबाद बनेगा 'कबीरधाम'





