बोकारो, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शहर में
Saturday देर रात बड़ा हादसा होने से टल गया. सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 1बी स्थित हिंदुस्तान स्टील कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (एचएससीएल) कॉलोनी की चार मंजिला इमारत का पिछला हिस्सा अचानक ढह गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हादसे के समय कई परिवार इमारत में मौजूद थे, लेकिन सभी लोग समय रहते बाहर निकल आए .
जानकारी के अनुसार, यह हादसा सेक्टर 1बी के मकान संख्या 351 से 366 के बीच हुआ. पुरानी और जर्जर हो चुकी इमारत का पिछला हिस्सा अचानक भरभराकर गिर पड़ा. तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए और मौके पर भारी भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस, नगर निगम और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. सुरक्षा के मद्देनजर इलाके को घेर लिया गया है और आसपास के मकानों को भी एहतियातन खाली कराया गया.
कई परिवारों ने रात में खुले मैदान में गुजारने का निर्णय लिया, क्योंकि उनका सामान मलबे में दब गया है. प्रशासन ने राहत और मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है.
सूचना मिलते ही धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और प्रशासन से टाउन हॉल में बेघर परिवारों को अस्थायी आश्रय देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इस कॉलोनी की जर्जर स्थिति को लेकर कई बार पत्राचार हुआ, लेकिन प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया.
सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दीवारों की नमी और संरचनात्मक कमजोरी को हादसे की वजह माना जा रहा है.
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like
मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर एक ही थाने में क्यों दर्ज हो गई 32 FIR? पूरा विवाद समझ लीजिए
कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह के साथ पुलिस मुठभेड़ ,एक अपराधी को लगी गोली
डेटा खत्म? इन सुपर सस्ते Jio, Airtel, Vi पैक से रहें ऑनलाइन!
राजस्थान में गुलाबी सर्दी का असर अब होगा कम, दीपावली तक रहेगा शुष्क मौसम
इंडस्ट्री में कोई बदतमीजी की हिम्मत नहीं... एली अवराम बोलीं- सलमान खान मेरे 'फरिश्ता', कई लोग उनसे डरते हैं