मनीला, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . फिलीपींस में सिबू द्वीप के तट पर मंगलवार रात आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है.
नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बुधवार को इसकी पुष्टि की. मृतकाें में ज्यादातर मध्य विसायास क्षेत्र के निवासी थे जहां भूकंप का सबसे अधिक प्रभाव देखा गया.
रिक्टर पैमाने पर 6.9 तीव्रता वाला यह भूकंप देश में 2013 के बाद से आए सबसे भीषण भूकंपों में से एक है. इससे पहले बोहोल द्वीप पर 7.2 तीव्रता वाले भूकंप में 222 लोगाें की माैत हाे गई थी.
यह भूकंप समुद्र तल से केवल 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था जिसके कारण क्षेत्र में जानमाल के भारी नुकसान हुआ. इसके कारण बिजली की लाइनें टूट गईं, कई पुल और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं तथा कई इमारतें ध्वस्त हो गईं. इनमें एक 100 वर्ष पुराना ऐतिहासिक चर्च भी शामिल है जो स्थानीय समुदाय के लिए सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व रखता था.
नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि बारिश और क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचाें के कारण राहत कार्यों में बाधा पहुंच रही है. टूटी हुई सड़कों और पुलों के कारण बचाव दल प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने में Assamर्थ हाे रहे हैं जिससे लोगों को खोजने और घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया धीमी हो गई है. विशेषज्ञों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों तक ऐसे और झटकाे के आने की आशंका हैं.
इस बीच स्थानीय सरकार और आपदा प्रबंधन टीमें प्रभावित क्षेत्रों में भोजन, पानी और चिकित्सा आपूर्ति पहुंचाने के लिए काम कर रही हैं. राष्ट्रीय सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है और सेना को बचाव कार्यों में सहायता के लिए तैनात किया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
You may also like
पटाखा मुंह में फटने से मासूम का जबड़ा उड़ा, मौत, बड़ा भाई भी लहूलुहान
शास्त्रीय गायक पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र का पार्थिव शरीर वाराणसी आवास पर आया,विशिष्ट जनों ने दी श्रद्धांजलि
Maggi के लिए बेच डाली बहन की सगाई की अंगूठी, फास्ट फूड की लत में बच्चे का पागलपन
3 अक्टूबर की सुबह करें ये काम शाम तक होगी पैसों की बारिश
गुरु नानक जयंती पर सिख जत्थे को मिली पाकिस्तान जाने की अनुमति, सरकार ने रखी सख्त शर्तें