Prayagraj, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मंगलवार को चेकिंग अभियान के दौरान Prayagraj जंक्शन पर 150 किलोग्राम बिना बुक किया हुआ माल पकड़ा गया. जिससे 2,860 रुपए जुर्माना वसूल किया गया. इसके साथ ही लगभग 500 किलो लहसुन पाया गया, जिसे मिर्जापुर में उतरवा कर कार्रवाई की गई.
यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को मुख्य वाणिज्य निरीक्षक प्रियरंजन कुमार के नेतृत्व में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, विवेक सिंह; मुख्य टिकट निरीक्षक, शशांक कुमार एवं उप मुख्य टिकट निरीक्षक, अशोक कुशवाहा के द्वारा स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया गया.
इस अभियान में Prayagraj जंक्शन पर गाड़ी संख्या 12418 Prayagraj एक्सप्रेस, 22582 नई दिल्ली-बलिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, एवं 12428 रीवा एक्सप्रेस में निरीक्षण किया गया. इस दौरान उक्त गाड़ियों में 150 किलोग्राम बिना बुक किया हुआ माल पकड़ा गया. इस बिना बुक किए माल पर 2,860 रुपए जुर्माना वसूल किया गया.
Prayagraj जंक्शन पर ही बिना बुक किए सामान की जांच के दौरान गाड़ी 20802, नई दिल्ली-इस्लामपुर, मगध एक्सप्रेस के एस-4 कोच में बिना बुक किया हुआ 15 बोरी लहसुन पाया गया. जिसका अनुमानित वजन 500 किलोग्राम था. गाड़ी Prayagraj जंक्शन से चल चुकी थी अतः सामान उतारा नहीं जा सका. इस सम्बंध में उचित कार्रवाई के लिए मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मिर्जापुर एस के अकेला को सूचित किया गया.
पीआरओ ने बताया कि मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मिर्जापुर द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये उक्त सामान को चेक करने पर सामान का मालिक नहीं मिला. अतः 15 बोरी लहसुन मिर्जापुर स्टेशन पर उतार कर एलपीओ को सौंप दिया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG ट्रक में आग, शव के अवशेष थैले में भरकर SMS अस्पताल के मोर्चरी भेजा गया
सोने की कीमतों में तेजी: 1.54 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की संभावना
बुधवार को गणेश जी की आरती: हर विघ्न को दूर करने का उपाय
IPO वॉर में LG Electronics ने मारी बाजी, Tata Capital का ग्रे मार्केट प्रीमियम सिर्फ 6 रुपये पर सिमटा
मरीजों के प्रति संवेदनशीलता और तत्परता से करें काम : उपायुक्त