Next Story
Newszop

'ऑपरेशन सिंदूर ' में भारतीय सेना की हुई बड़ी जीत, आतंक के खिलाफ पूरी दुनिया में गया कड़ा संदेश : उप मुख्यमंत्री साव

Send Push

रायपुर 11 मई . उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रविवार काे रायपुर निवास में कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की बहुत बड़ी जीत हुई है. पाकिस्तान के अंदर घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है. इसमें 100 आतंकियों को मार गिराया. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व एवं सक्षम सेना के चलते संभव हुआ है.

उप मुख्यमंत्रीसाव ने कहा कि, ‘ऑपरेशन सिंदूर ‘ से पूरी दुनिया के सामने संदेश गया कि, भारत में सिंदूर का क्या महत्व होता है. और भारत आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. भारत पाक के नापाक इरादों को ध्वस्त करने में पूरी तरह सक्षम है. लोगों को यह भी पता चला कि पाकिस्तान की हालत खराब है. पूरी दुनिया में कटोरा लेकर घूम रहा है. साव ने कहा कि, इस अभियान की बड़ी जीत यह है कि भारत पर किसी भी तरह का आतंकवादी हमला देश के खिलाफ युद्ध माना जाएगा. उसके खिलाफ सैन्य कार्रवाई के लिए भारत स्वतंत्र होगा. यह बहुत बड़ा निर्णय हुआ है.

उप मुख्यमंत्री साव ने छत्तीसगढ़ में अवैध घुसपैठ पर कहा कि, प्रदेश में बांग्लादेश घुसपैठियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है. छत्तीसगढ़ में किसी भी व्यक्ति को पनाह नहीं मिलेगा. यहां संदिग्धों व्यक्तियों का रहना बंद होगा. ऐसे लोगों की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स गठन करने का बड़ा फैसला हुआ है.

साव ने सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई पर कहा कि, 9 मई को कुम्हारी नगर पालिका का निरीक्षण किया, तो बहुत सी अनियमितता पाई, इसलिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निलंबित किया है. वहीं पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों पर भी कार्रवाई होगी. नगरीय निकायों में किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं होगी.

उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि, नगरीय निकायों को मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर निर्देशित किया गया है. सभी कहा गया है कि बरसात पहले आवश्यक कार्य पूर्ण कर लें. नालियों की सफाई और बारिश के समय आने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए काम करने के निर्देश दिए हैं. कुछ जगहों पर इस निर्देश पर अमल शुरू हो गया है.

—————

/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Loving Newspoint? Download the app now