श्रीनगर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत एक महत्वपूर्ण शक्ति के रूप में उभर रहा है।
कश्मीर विश्वविद्यालय में आयोजित पाँच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का सुरक्षा क्षेत्र लंबे समय तक सीमित रहा, लेकिन आज भारत रक्षा और नवाचार के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण शक्ति के रूप में उभर रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत एक महत्वपूर्ण शक्ति के रूप में उभर रहा है।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण ने यह सुनिश्चित किया है कि नवाचार और रक्षा साझेदारी में काम कर रहे हैं और उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आईआईटी और अन्य संस्थान ऐसे नवीन समाधानों में योगदान देंगे जिनसे इस पहल को बहुत लाभ होगा।
उपराज्यपाल ने कहा कि जिस तरह जम्मू-कश्मीर ने जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों का सामना किया है, उसी तरह नैनो तकनीक और नैनो-रासायनिक अनुसंधान पर भी ज़ोर दिया जाना चाहिए।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वैज्ञानिकों और विद्वानों की विशेषज्ञता से नैनो तकनीक का उपयोग ऐसे सेंसर विकसित करने में किया जा सकता है जो मानवता के लिए लाभकारी होंगे। उन्होंने कहा, कश्मीर विश्वविद्यालय को इस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
गाजीपुर इलाके में बाइक सवारों ने धक्का मारकर छीना आईफोन चार दिन बाद लिखा गया मुकदमा
'सीजफायर से डरते हैं पुतिन', यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताई रूस की रणनीति
सीएम धामी की वित्त मंत्री सीतारमण से मुलाकात, उत्तराखंड को मिले सहयोग के लिए जताया आभार
ऋचा घोष ने बनाया रिकॉर्ड, आठवें नंबर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाली बल्लेबाज बनीं
पलक परस्वानी ने साझा की अपनी लव स्टोरी, डायरी में लिखा था रोहन के बारे में