जबलपुर, 2 मई . ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को बताया कि मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) ने जबलपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र की पारेषण प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. कंपनी ने माढ़ोताल (रिमझा) स्थित 132 के.व्ही. सबस्टेशन में दो नए 132 के.व्ही. सर्किटों का निर्माण कर उन्हें सफलतापूर्वक ऊर्जीकृत किया है. इससे पहले इस सबस्टेशन में दो 132 के.व्ही. सर्किट पहले से ही क्रियाशील थे. अब यहां कुल चार सर्किट उपलब्ध हो गए हैं.
ऊर्जा मंत्री तोमर ने बताया कि इस परियोजना के तहत लगभग 235 लाख रुपये की लागत से डबल सर्किट डबल स्ट्रिंगिंग ट्रांसमिशन टावर और सबस्टेशन में दो नए सर्किटों का निर्माण कर उन्हें ऊर्जीकृत किया गया है. इस उन्नयन से जबलपुर शहर की विद्युत आपूर्ति पहले से अधिक लचीली और विश्वसनीय हो गई है. उन्होंने इस सफलता के लिए एम.पी. ट्रांसको के समस्त कार्मिकों को बधाई दी है.
एम.पी. ट्रांसको के मुख्य अभियंता अमर कीर्ति सक्सेना ने बताया कि नई व्यवस्था के अंतर्गत अब माढ़ोताल सबस्टेशन को जबलपुर एवं पनागर स्थित 220 के.व्ही. सबस्टेशनों से डबल सर्किट के माध्यम से कुल चार 132 के.व्ही. सर्किटों से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. इससे किसी एक फीडर के रखरखाव या तकनीकी बाधा के दौरान भी माढ़ोताल की विद्युत व्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
इस परियोजना के पूर्ण होने से माढ़ोताल, जे.पी. नगर, लेमा गार्डन, कठौंदा, रामेश्वरम सहित ग्रामीण क्षेत्रों के कटंगा और सिहोरा जैसे इलाकों के उपभोक्ताओं को बेहतर और निर्बाध विद्युत आपूर्ति का लाभ मिलेगा.
—————
/ विलोक पाठक
You may also like
Cloudburst in Jammu and Kashmir's Ramban Shuts NH-44: Authorities Urge Travelers to Check Highway Status Before Departure
यात्रियों के लिए खुशखबरी! नागौर से शुरू हुई ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेल सेवाएं, यहां देखिये पूरा टाइम शेड्यूल
जानिए इस राशि वालों के लिए कैसी रहेगी गंगा सप्तमी
44 की उम्र में प्रेग्रनेंट हैं ये अभिनेत्री, बुढ़ापे में पति को देगी बाप बनने का सुख, कहलाती है बच्चों की सौतेली मां 〥
RBSE 2025: कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम इस तारीख को हो सकता हैं जारी...