पटना, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । आईएनडीआई (ईंडी) की वाेटर अधिकार यात्रा के दाैरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माँ को लेकर दिए गए बयान की
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़े शब्दों में निंदा की है। शुक्रवार की सुबह उन्होंने एक ट्विट कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर हमला बोला है।
मुख्यमंत्री नीतीश ने अपने ट्वीट में कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की माँ को लेकर दिया गया बयान अत्यंत अशोभनीय है।
उन्हाेंने ट्विट कर कहा, दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और उनकी स्व. माता जी के विरूद्ध जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह अत्यंत अशोभनीय है और मैं इसकी निंदा करता हूं।
उल्लेखनीय है कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने को है। ऐसे में कांग्रेस सहित महागठबंधन एसआईआर के मुद्दे को लेकर वोट अधिकार यात्रा के जरिए जनता तक पहुंच रही है। इस यात्रा की अगुवाई कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव कर रहे हैं। उनका काफिला बुधवार को दरभंगा पहुंचा था। यहां की विधानसभा क्षेत्र के समिरी में मोहम्मद नौशाद ने स्वागत मंच लगाया था। वह कांग्रेस से टिकट के दावेदार हैं। इसी मंच से कांग्रेस के कार्यकर्ता का प्रधानमंत्री मोदी को माँ की गाली देने का वीडियो वायरल हो गया।
—————
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
You may also like
हाेटल समेत तीन जगहाें पर चाेरी, पुलिस का उदासीन रवैये से नाराज ग्रामीण
गौतमबुद्ध नगर से पकड़े गए तीन वाहन चोर, 10 माेटर साइकिल बरामद
रायगढ़ :युवक की हत्या मामले में तमनार पुलिस ने दो अपचारी बालक सहित तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार
एलआईसी ने वित्त मंत्री निर्मला को सौंपा 7324.34 करोड़ रुपये का लाभांश चेक
कांग्रेस मुद्दों पर बात करने की बजाय गाली-गलौज और अभद्रता की राजनीति पर उतरी : राकेश जम्वाल