अगली ख़बर
Newszop

Donald Trump ने फिर से दे दी है हमास को चेतावनी, कहा- अगर गाजा में हिंसा जारी रही तो अमेरिका…

Send Push

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से हमास को चेतावनी दे डाली है। गाजा में सार्वजनिक रूप से लोगों को मारे जाने के बाद ट्रंप ने बोल दिया अगर गाजा में हिंसा जारी रही तो अमेरिका सीधे हस्तक्षेप करेगा।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को फिर से चेतावनी देते हुए बोल दिया कि अगर गाजा में रक्तपात जारी रहा तो ;हमारे पास उसके लड़ाकों को मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।

दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप ने ये चेतावनी ऐसे समय में दी है जब उन्होंने गत सप्ताह युद्ध विराम लागू होने के बाद से क्षेत्र में आंतरिक हिंसा को कमतर करने का प्रयास किया था। आपको बता दें कि ट्रंप ने इससे पहले भी हमास को चेतावनी देते हुए कहा था कि उन्हें अपने हथियार छोड़ने होंगे।

आपको बता दें कि इजरायल और हमास के बीच शांति समझौता हो चुका है, दोनों ही पक्षों के बीच कई जटिल मुद्दे अब भी अनसुलझे हैं। इनमें हमास के निरस्त्रीकरण, गाजा के शासन और फिलिस्तीन को राष्ट्र के रूप में मान्यता देने जैसे जटिल मुद्दे हैं।

PC:livemint
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें