खेल डेस्क। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अब अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान के नाम दर्ज हो गया है। राशिद खान ने सोमवार को यूएई के खिलाफ तीन विकेट लेकर ये विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया। राशिद खान ने टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में न्यूजीलैंड के टिम साउथी को पीछे छोड़ दिया है।
राशिद खान ने अपने 98वें टी20 इंटरनेशनल मैच में 165 विकेट लेकर साउथी का रिकॉर्ड तोड़ा। टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में टिम साउथी ने 164, इसी टीम के ईश सोढ़ी ने 150, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने 149 और मुस्ताफिजुर रहमान ने 142 विकेट झटके हैं।
सोमवार को खेले गए मैच में राशिद खान ने यूएई के खिलाफ 4 ओवर में केवल 21 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर शराफुद्दीन अशरफ का साथ मिला, जिन्होंने यूएई4 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।
PC:espncricinfo
You may also like
धमतरी : 29 करोड़ की लागत से शहर में बिछेगा सड़कों का जाल
यमुना में बढ़ते जल स्तर के चलते पुराना लोहे का पुल बंद, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
भोपाल : राजधानी में लहूलुहान हालात में घर में मिला युवती का शव, अगले महीने हाेने वाली थी शादी
जम्मू मंडल पर भारी वर्षा के चलते बाड़मेर-जम्मूतवी-बाड़मेर 30 सितम्बर तक रद्द
भगवान गणेश व अग्रसेन जी को निमंत्रण पत्रिका अर्पित