Next Story
Newszop

Rajasthan: सीएम शर्मा ने अधिकारियों को दिए निर्देश, काम में मिली गड़बड़ी तो होगी इन लोगों से वसूली

Send Push

इंटरनेट डेस्क। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक के बाद उन्होंने सड़क और अन्य ढांचागत परियोजनाओं में लापरवाही या देरी को लेकर सख्त हिदायत दी। मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां भी ठेकेदार काम में अकारण देरी करें या घटिया सामग्री का इस्तेमाल करें, वहां उनसे वसूली की जाए और कार्रवाई भी की जाए।

अधिकारियों को दिए निर्देश
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क, बायपास, आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) और आरयूबी (रेलवे अंडर ब्रिज) जैसी परियोजनाओं का सीधा संबंध आम जनता से है। इसलिए इन कामों की गुणवत्ता में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि यदि काम में गड़बड़ी पाई गई तो केवल ठेकेदार ही नहीं, बल्कि संबंधित अधिकारी पर भी जिम्मेदारी तय होगी।

समय पर पूरे हों प्रोजेक्ट
खबरों की माने तो मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 में बड़ी संख्या में सड़क और बुनियादी ढांचे से जुड़ी योजनाओं की घोषणा की है। इन योजनाओं को समय पर पूरा करना विभाग की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी प्रोजेक्ट लटकने नहीं पाए।

pc-republicbharat.com


Loving Newspoint? Download the app now