इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अब अब मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने भी एक विवादित बयान दे दिया है, जिससे भारतीय जनता पार्टी की परेशानी बढ़ सकी है। मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के टिप्पणी के बाद उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने बड़ा बयान दिया है।
खबरों के अनुसार, मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कहा था कि पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं। जगदीश देवड़ा इस इस बयान के बाद कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस ने इसे सेना का अपमान करार दिया है।
भारतीय सेना का अपमान करने वाला कोई विवादित बयान नहीं दिया
जबलपुर में दिए गए अपने बयान को लेकर अब उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सफाई दी है। उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोडक़र प्रस्तुत किया गया, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हुई। भारतीय सेना का अपमान करने वाला कोई विवादित बयान नहीं दिया।
मेरे इस बयान को गलत तरीके से पेश किया गया
उन्होंने इस संबंध में बोल दिया कि मैंने स्पष्ट रूप से कहा था कि देश की सेवा कर रहे वीर जवानों के चरणों में पूरा देश नतमस्तक है, लेकिन मेरे इस बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। आपको बात दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी अब विजय शाह को फटकार लगाई है।
PC:ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
अर्दोआन और पीएम मोदी में क्यों देखी जाती है समानता, कहाँ जाएगा तुर्की-भारत का तनाव?
एनसीआर में मौसम का बदला मिजाज, धूप-बारिश और आंधी से लोग परेशान
एचपीसीएल ने 28 स्टार्टअप्स में किया 27 करोड़ रुपए का निवेश: केंद्रीय मंत्री
Video viral: बीच सड़क कार की छत पर ही कपल करने लगा वो वाला गंदा काम, जिसने भी देखा करनी पड़ी आंखे.... अब वीडियो हो गया...
वीना मलिक के विवादास्पद ट्वीट पर बॉलीवुड सितारों की तीखी प्रतिक्रिया!