इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में एक्स्ट्रा कैमरे लगाने के मामले में सियासी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बाद उन्हीं की पार्टी की महिला विधायकों ने स्पीकर वासुदेव देवनानी पर सवाल उठाए हैं।
खबरों के अनुसार, अब अनूपगढ़ से कांग्रेस विधायक शिमला नायक और भोपालगढ़ से विधायक गीता बरवड़ ने स्पीकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दोनों महिला विधायक ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया के सामने कहा कि सदन में पहले से नौ कैमरे थे, लेकिन दो जासूसी कैमरों से स्पीकर और मंत्री हमारी रिकॉर्डिंग देखते हैं। हमारी निजी बातें सुनते हैं। दोनों जासूसी कैमरों से हमारी निजता का हनन हो रहा है।
खबरों के अनुसार, अनूपगढ़ विधायक शिमला नायक ने इस संबंध में बोल दिया कि विधानसभा सदन में अगर एक पेन भी गिरता है तो उसकी आवाज भी दोनों जासूसी कैमरे रिकॉर्ड करते हैं। इन कैमरों का एक्सेस विधानसभा अध्यक्ष के रेस्ट रूम में है। यहां पर स्पीकर के साथ मंत्री और बीजेपी विधायक हमारी बातचीत सुनते और हमें देखते हैं।
कैमरों से विपक्ष की महिला विधायकों की निजता का हनन हो रहा: गीता बरवड़
वहीं गीता बरवड़ ने संबंध में बोल दिया कि दो जासूसी कैमरे विपक्ष की तरफ देखते हुए ही लगाए गए हैं। सदन स्थगित होने के बाद भी ये दोनों जासूसी कैमरे चालू रहते हैं। इन कैमरों से विपक्ष की महिला विधायकों की निजता का हनन हो रहा है।सदन के जासूसी कैमरों पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली आपत्ति दर्ज करवा चुके हैं। वहीं गोविंद सिंह डोटासरा भी गंभीर आरोप लगा चुके हैं।
PC:latest sundayguardianliv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
आधार कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों ने पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी ने किया संवाद
कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर क्यों परेशान है ससुराल वाले? देवर सनी कौशल बोले- 'क्या होगा आगे जाके…'
मोबाइल यूज कर रहा आपका बच्चा कितना सेफ? डेटिंग ऐप के जाल में फंसे केरल के इस बच्चे का केस आपको हिला देगा
हरियाणा में 7 साल बाद फिर एक होने जा रहा चौटाला परिवार! एक भाई ने दिए सुलह के संकेत, क्या दूसरा मानेगा
उल्टी पड़ी Gold की चाल, हाई 'तेवर' वाले सोने को नहीं मिल रहा भाव, जानिए दीवाली पर सस्ता या महंगा होगा सोना ?