Next Story
Newszop

Rajasthan : पाकिस्तान पैसे भेज रहा था साइबर ठग, मोबाइल से 15 करोड़ का लेनदेन...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के डीआईजी जिले से एसटीएफ की टीम ने आधी रात में एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि यह साइबर था एल पाकिस्तान में एक्टिव फर्जी मोबाइल की सिम से खाली कर पाकिस्तान को पैसे भेज रहा था। जो जानकारी मिली है उसके अनुसार पाकिस्तान में एक्टिव मोबाइल सिम चलाकर उसने कई लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। सबसे बड़ी बात यह है की ठगी के बाद वह पैसे भी पाकिस्तान भेज रहा था। पुलिस को आरोपी के पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है। आश्चर्य की बात है कि बरामद किए गए मोबाइल से करीब 15 करोड रुपए का ट्रांजैक्शन किया गया है।

सिम से मिली पुलिस को लोकेशन

एसटीएफ की पूछताछ में पता लगा कि जकरिया अहमद नाम के एक व्यक्ति ने हजारों फर्जी मोबाइल की सिम बची है जिसमें से एक मोबाइल का सिम पाकिस्तान में भी एक्टिव है। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की स्थिति में पाकिस्तान का नाम आते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई और जब इस सीम की लोकेशन की जांच की गई तो पता चला कि यह सिम राजस्थान के डीग जिले के सीकरी थाना क्षेत्र में एक्टिव है। इसके बाद पुलिस ने दबिश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पाकिस्तान कनेक्शन की हो रही है जांच

इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से पांच फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी का साथ उसके दो नाबालिग बेटे भी देते थे जो फिलहाल फरार हैं। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया है कि फिलहाल आरोपी के पाकिस्तान कनेक्शन की जांच की जा रही है और फरार बेटों को जल्द से जल्द पकड़ने की तैयारी के लिए टीम का गठन किया गया है।

PC : hindustan

Loving Newspoint? Download the app now