Next Story
Newszop

MI vs GT : जीता हुआ मुकाबला हार गई मुंबई, GT ने किया जबरदस्त कम बैक

Send Push

इंटरनेट डेस्क। IPl 2025 के हर मैच में रोमांच बढ़ता जा रहा है।मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का 56 वाँ मुकाबला खेला गया। यह मैच दो बार बारिश के कारण रुक लेकिन इसके बाद भी मैच का परिणाम अंतिम गेंद पर आया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट होकर 155 रन बनाए जिसके जवाब में गुजरात की टीम 19 ओवर में 147 (DLS टार्गेट) रन बनाने में कामयाब हो गई है। हालांकि इस मैच में जितने उतार-चढ़ाव देखने को मिले शायद ही इसके पहले किसी मैच में देखने को मिले होंगे। इतना जरूर है कि इस मैच को जीतने के बाद गुजरात की टीम टेबल टॉपर बन चुकी है।

ऐसा रोमांच की सीट छोड़ना भी मुश्किल

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए इस मुकाबले में कुछ इस तरह का रोमांस देखने को मिला कि दर्शक अपनी सीट भी नहीं छोड़ पा रहे थे। 156 रनों के जवाब में जब गुजरात की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उनकी शुरुआत अच्छी नहीं हुई और साईं सुदर्शन जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद गिल और जोस बटलर ने अच्छी बल्लेबाजी की और दोनों ने 10 ओवर के बाद स्कोर 65 तक पहुंचा दिया। उसे समय लग रहा था कि मैच आसानी से गुजरात के पक्ष में चला जाएगा लेकिन फिर आया ट्वीट...

लगातार विकेट खोने लगी GT

एक समय में गुजरात टाइटंस को 51 गेंद में 78 रनों की जरूरत थी लेकिन इसके बाद एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह नाम का तूफान आया। बुमराह ने अपनी गेंदबाजी में गुजरात के कप्तान गिल को आउट किया और उसके बाद शाहरुख खान को भी चलता कर दिया। फिर लगा किया मुकाबला मुंबई इंडियंस अपने पक्ष में कर लेगी लेकिन बारिश एक नया ट्विस्ट लेकर आई। कुल मिलाकर अंतिम ओवर में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी। अंत में एक गेंद में एक रन बनाकर मैच जीतने की जरूरत थी। दीपक चाहर मैच बचा नहीं सके और परिणाम गुजरात टाइटन के पक्ष में चला गया।

PC : Thefinacialexpress

Loving Newspoint? Download the app now