इंटरनेट डेस्क। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कप्तानी कर रहे जितेश शर्मा ने मंगलवार को कमाल की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। उन्होंने इकाना स्टेडियम में अपनी तूफानी पारी से सबका दिल जीत लिया। अपनी इस पारी के साथ जितेश ने एमएस धोनी का महारिकॉर्ड भी चकनाचूर कर दिया।
सफल रनचेज के दौरान छठे या उससे नीचे बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा इंडिविजुअल स्कोर बनाने का रिकॉर्ड जितेश शर्मा के नाम हो गया है। उन्होंने 33 गेंद में 81 रन की पारी खेली। इससे पहले यह रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था, उन्होंने 2018 में आरसीबी के खिलाफ 34 गेंद में नाबाद 70 रन बनाए थे।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आंद्रे रसेल हैं, जिन्होंने 2022 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 31 गेंद में नाबाद 70 रन बनाए थे। वहीं चौथे नंबर पर 47 बॉल पर 70 रन के साथ कायरन पोलार्ड हैं।
pc- espncricinfo.com
You may also like
मप्र में 83 हजार से अधिक गरीब बच्चों को मिला निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश
बाइक सहित दो स्नैचर गिरफ्तार, तमंचा, चाकू व दो चैन बरामद
ट्रक की चपेट में आया छात्र, हालत गंभीर, ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति से निपटने को तैयारः मंत्री धन सिंह रावत
सांसद नरेश बंसल ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को किया रवाना