अगली ख़बर
Newszop

ENG vs AUS: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, बदला गया कप्तान

Send Push

इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ 21 नवंबर से शुरू हो रही पांच मैचों की ऐतिहासिक एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान कर दिया गया है। कप्तान पैट कमिंस पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ये बात पहले से तय थी। उनकी जगह पर स्टीव स्मिथ कप्तानी करते नजर आएंगे।

इसके अलावा कई हैरान करने वाले फैसले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के सिलेक्टर्स ने लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम में मार्नस लाबुशेन की वापसी हो गई है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा सैम कोन्स्टास को बाहर कर दिया गया है, जो अपने डेब्यू मैच को छोड़कर किसी भी मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए।

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरोन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड और ब्यू वेबस्टर

pc- hindustan

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें