इंटरनेट डेस्क। एशिया कप में भारत से 2 बार हार झेल चुकी पाकिस्तान टीम बहुत भयंकर तरीके से झल्लाई हुई है। ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय टीम पर बेईमानी करने का आरोप लगाया है।
वजह बना है फखर जमां का कैच, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है, जब कोई साइड एंगल उपलब्ध न हो, तो बल्लेबाज को संदेह का लाभ दिया जाना चाहिए, वे बिना चीटिंग के कभी नहीं जीत सकते हैं
मैच के दौरान भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने फखर जमां को सैमसन के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था, पारी का तीसरा ओवर डालने आए पंड्या ने तीसरी गेंद गुड लेंथ से हल्की सी बाहर की दिशा में घुमाई थी,जहां जमां पूरी तरह से चकमा खा बैठे, उन्होंने हल्के हाथों से खेलते हुए सिंगल लेने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पीछे की सैमसन के हाथों में चली गई।
pc- hindustan
You may also like
पीकेएल-12: टाईब्रेकर में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा को हराया, वापसी के बाद मिली अहम जीत
एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने 'करो या मरो' मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीदें बरकरार
ट्रम्प की नशीले मालवाहकों को कड़ी चेतावनी- “हम आपको अस्तित्व से मिटा देंगे”
चाणक्य नीति: पुरुषों को किन 4 प्रकार की महिलाओं से रहना चाहिए दूर?
डेमन स्लेयर: इन्फिनिटी कैसल ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम