अगली ख़बर
Newszop

कांतारा चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, सिर्फ 4 दिन में निकाला बजट

Send Push

  • कांतारा चैप्टर 1 ने 4 दिन में 223 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई
  • बजट सिर्फ 125 करोड़, पहले ही वीकेंड में निकल गया खर्च
  • ऋषभ शेट्टी का जलवा – एक्टर, डायरेक्टर और निर्माता के रोल में हिट

मुंबई। साल 2022 की ब्लॉकबस्टर 'कांतारा' न केवल कमाई के मामले में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है, बल्कि सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ इसका उत्साह बढ़ा रही है। फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसमें ऋषभ शेट्टी ने न सिर्फ एक्टिंग की है, बल्कि निर्देशन और सह-निर्माण की कमान भी खुद ही संभाली है। यही वजह है कि उनकी सोच, विज़न और मेहनत हर सीन में झलकती है।

सिर्फ चार दिन में 'कांतारा चैप्टर 1' ने 223.25 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है, जो कि इसके बजट 125 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 61.85 करोड़, दूसरे दिन 45.4 करोड़, तीसरे दिन 55 करोड़ और चौथे दिन 61 करोड़ रुपये का धुआंधार कारोबार किया है।

पहली ‘कांतारा’ को सिर्फ 15 करोड़ के बजट में बनाया गया था, लेकिन उस फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली थी। ऐसे में 'चैप्टर 1' से उम्मीदें और भी ज्यादा थीं – और फिल्म उन उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरी है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें