इंटरनेट डेस्क। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश शोक में है। जिन्होंने अपनों को खोया हैं वो गम के आगोश में है। ऐसे में आम जनता से लेकर संत समाज तक में रोष व्याप्त है। वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज ने इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद दोषियों को कड़ी सजा देने की बात कही है।
संत प्रेमानंद जी महाराज ने क्या कहा ?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो संत प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि आततायी, आतंकी, दुष्टों का विनाश करो जो अधर्म में चल रहे हैं। अधर्मियों का विनाश करो जो असहाय जन हैं उनकी सहायता करो। कौन सा ऐसा धर्म है जो दूसरे का अहित करके पुष्ट होता हो। वो धर्म नहीं अधर्म है।
जानकारी के अनुसार संत प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि यदि एक व्यक्ति से पूरा गांव नष्ट हो रहा हो, एक गांव से एक जिला नष्ट हो रहा हो और एक जिले से पूरा देश नष्ट हो रहा हो तो उसे शासन में ले लेना चाहिए क्यूंकि ऐसे करने से पुरे जीव बच रहे हैं।
pc- jansatta
You may also like
कुंडवा चैनपुर में रेलवे ट्रैक से खोले गए पेड्रौल क्लिप के साथ मदरसा के दो छात्र गिरफ्तार
सूरत की सड़कों पर दौड़ेगी देश की पहली टेस्ला साइबर ट्रक कार
हमीरपुर डीसी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर खाली कराए गए, जांच में जुटी पुलिस
प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफॉर्म 'वेव्स' पर कंटेंट क्रिएटर्स को मिलेगा नया मंच
टॉप टेन : हाईस्कूल में 55 एवं इण्टर में 30 छात्र शामिल