इंटरनेट डेस्क। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है। वो कभी प्रदेश के सीएम पर तो कभी पीएम को निशाने पर लेते रहते है। ऐसे में अब उन्हों एक बार फिर से सीएम शर्मा के सीकर दौर को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तंज कसा है। पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।
डोटासरा ने रविवार को एक्स के माध्यम से कहा कि आज सीएम साहब मेरे ग्रह ज़िले सीकर आए, कोचिंग संस्थाओं, निजी एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों को टारगेट देकर बच्चों को जबरदस्ती बुलाकर प्रोग्राम भी कर लिया, लेकिन बड़ा सवाल अभी भी वहीं है सीकर को मिला क्या?
डोटासरा ने इस संबंध में आगे कहा कि सीकर से संभाग का हक छीनने वाले लोग किस हैसियत से सीकर आके भाषण दे रहे हैं। नानी गांव का जलभराव हो, मास्टर प्लान विसंगति की बात हो, नीमकाथाना जिले की मांग हो, यमुना के पानी की बात हो, इन सब पर एक शब्द भी नहीं बोला। सीकर ना भुला है ना भूलेगा, सब याद रखा जाएगा।
pc- jansatta
You may also like
पी20 शिखर सम्मेलन में भारत के राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन के महत्व पर हरिवंश ने डाला प्रकाश
जबलपुर: क्षत्रिय समाज के शस्त्र पूजन में शामिल हुए केबिनेट मंत्री राकेश सिंह
भारत से मिली हार पचा नही पा रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी, पाक के दिग्गज खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ उगले लाइव टीवी पर जहर
ये आजाद कश्मीर से है... कमेंट्री के दौरान सना मीर के कमेंट से बवाल, विवादों में अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान
बॉलीवुड फिल्म 'आंखें' में बंदर की फीस ने गोविंदा और चंकी को पीछे छोड़ा