इंटरनेट डेस्क। जैसलमेर बस हादसे में जलकर 21 लोगों की मौत हुई थी और कम से कम 15 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। ऐसे में अब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को जोधपुर में महात्मा गांधी अस्पताल में घायलों एवं उनके परिजनों से मुलाकात की। परिजनों से मिलने के पश्चात गहलोत ने बताया कि परिजन परेशान हैं कि उन्हें कोई बताने वाला नहीं है कि डीएनए टेस्ट कब पूरा हो जाएगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अशोक गहलोत ने कहा कि इस बात से लोग बहुत आक्रोशित हैं, वो मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द बॉडी दे, मालूम नहीं कौन सी बॉडी हमारी है, तो डीएनए टेस्ट से मालूम होगा वो टेस्ट जल्दी होना चाहिए ये उनकी मांग है।
जानकारी के अनुसार गहलोत ने बताया कि उन्होंने इस हादसे में मुआवजा जारी करने एवं परिजनों से परिवार का बेहतर संपर्क स्थापित करने के संबंध में फोन पर बात की। गहलोत ने जोधपुर प्रशासन के संबंधित अधिकारियों की भी सर्किट हाउस में बैठक ली। वहीं पीड़ितों को मुआवजे को लेकर गहलोत ने कहा अभी मुआवजे की घोषणा भी नहीं हुई है, पीएम रिलीफ फंड के दो लाख रुपए की घोषणा हुई है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अधिक से अधिक रिलीफ पैकेज देने की मांग की।
pc- abp news
You may also like
ये हैं भारत की 8 सबसे कठिन धार्मिक यात्राएं जहां` रास्ता मौत का भी हो सकता है लेकिन नहीं रुकती श्रद्धा
बिहार चुनाव 2025 के लिए राजद ने घोषित किए स्टार प्रचारक
जब उम्मीदवार से पूछा गया – झूठ बोलने पर कौन` सा अंग हो जाता है गर्म? जवाब सुनकर अफसर भी मुस्कराए
सिर्फ एक महीने तक दालचीनी लेने से कैंसर से पाए` आराम, एक बार इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें और शेयर करना ना भूले
आज का मेष राशिफल,17 अक्टूबर 2025 : कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा अवसर मिल सकता है, ग्रह गोचर का मिलेगा इन मामलों में लाभ