इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से हटा दिया गया है। नॉर्थ स्टैंड से मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम हटने के बाद पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि उन्हें क्रिकेट खेलने का पछतावा हो रहा है।
जानकारी के अनुसार हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के लोकपाल द्वारा उप्पल में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के नॉर्थ स्टैंड से उनका नाम हटाने के निर्देश दिया गया था। अजहरुद्दीन के नाम नॉर्थ स्टैंड से हटाए जाने के बाद उन्होंने इसे दिल तोड़ने वाला और खेल के लिए पूरी तरह से अपमानजक बताया।
उन्होंने बताया कि खेल की कोई जानकारी या समझ नहीं रखने वाले लोगों ने यह फैसला किया। नॉर्थ स्टैंड से उनका नाम हटाने के फैसले ने उन्हें झकझोर कर रख दिया है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब ने याचिका दायर कर स्टैंड से अजहर का नाम हटाने की मांग की। लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) वी. ईश्वरैया ने यह फैसला सुनाया कि स्टैंड का नाम रखना नियमों के खिलाफ था और अब अजहर के नाम से कोई टिकट भी नहीं छपेगा।
pc- cricketwinner.com
You may also like
अब आप यह नहीं कह सकते हैं कि MI टीम में कोई कमजोरी है या परेशानी है: आकाश चोपड़ा ने SRH के खिलाफ मैच से पहले दिया बड़ा बयान
एक ही गांव के 16 लोगों की मौत ने बढ़ाई सरकार की चिंता, जांच के लिए शाह ने बनाई टीम ♩
'इंसानियत की हार', पहलगाम हमले पर सचिन, विराट, गंभीर समेत इन खेल हस्तियों ने व्यक्त की संवेदनाएं
कार व बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत, तीन घायल
शोध में चौंकाने वाला खुलासा: अगर सप्ताह में अगर इससे ज्यादा बार बनाते हैं शारीरिक संबंध तो 40 की उम्र ही लगने लगेंगे 70 साल के बुड्ढे ♩