इंटरनेट डेस्क। भारत और को वेस्टइंडीज क बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच को भारत ने जीत लिया है। भारत की ओर से इस पारी में कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके थे। इस दौरान उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट अपने नाम कर कुलदीप यादव इस साल भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
बता दें कि इस मामले में उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पीछे छोड़ दिया है। इस साल कुलदीप यादव ने अब तक 18 पारियों में 38 विकेट झटक लिए हैं। सिराज 15 पारियों में 37 विकेट चटकाकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वरुण चक्रवर्ती 15 पारियों में 31 विकेट लेकर तीसरे, जसप्रीत बुमराह 15 पारियों में अब तक 30 विकेट लेकर चौथे और रवीन्द्र जडेजा ने 21 पारियों में 26 विकेट लेकर इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं।
साल 2025 में कुलदीप यादव ने टेस्ट की दो मैचों की 4 पारियों में अब तक 12 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने इस साल 7 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में इस साल कुलदीप ने 7 मैचों में 17 विकेट झटके हैं।
pc- espncricinfo.com
You may also like
सोशल मीडिया पर वायरल प्रैंक ने खड़ी की मुसीबत, कपल का वीडियो हुआ चर्चा में
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की पहली फिल्म: बॉक्स ऑफिस पर धमाल
जीएसटी में कटौती से पूरे देश में त्योहारी बिक्री में तेजी, लोगों ने केंद्र सरकार का जताया आभार
भारत की आर्थिक वृद्धि 'मोदीनॉमिक्स' का कमाल : गौरव वल्लभ
अश्वत्थामा: 3000 वर्षों से धरती पर भटकने वाला योद्धा