इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका ने शुरुआती दोनों वनडे जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है। आखिरी का मैच अब ओपचारिकता रह गया है। बता दें कि 1998 के बाद पहली बार साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीती है।
वहीं इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी आखिरी बाइलेटरल वनडे सीरीज 2017 में जीती थी। बता दें कि सीरीज का दूसरा वनडे बीते 4 सितंबर को लॉर्ड्स में खेला गया था, जिसको साउथ अफ्रीका ने 5 रन से अपने नाम कर लिया।
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट पर 50 ओवर में 330 रन बना दिए। मेहमान टीम के लिए सर्वाधिक 85 रन मैथ्यू ब्रीट्जके ने बनाए। इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 58 रन की पारी खेली। 331 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड आखिरी ओवर में सिर्फ 5 रन से मैच हार गई।
PC- espncricinfo.com
You may also like
अभिनेता आशुतोष राणा ने किए महाकाल के दर्शन, नंदी हॉल में बैठकर लगाया ध्यान
पीएम मोदी बाढ़ प्रभावित राज्यों का करेंगे दौरा, राहत कार्यों का लेंगे जायजा
इंदौर एमवाय अस्पताल में बच्चों की मौत पर कांग्रेस का हमला, स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग
एनआईए ने अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमले के मुख्य आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया
मेजर धन सिंह थापा: परमवीर चक्र से सम्मानित भारत के अमर नायक, वीरता की बेमिसाल कहानी