इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार देश के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती हैं, मौजूदा समय में कई सारी योजनाओं से जुड़कर एक बड़ी संख्या में लोग लाभ ले रहे हैं। ऐसी ही एक योजना हैं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना। इस योजना को सितंबर 2023 में शुरू किया गया और अब काफी लोग इस योजना से जुड़े चुके हैं। ऐसे में अगर आप भी इस योजना से जुड़ना चाहते हैं तो आपको पहले ये चेक करना होगा कि क्या आप इस योजना के लिए पात्र है या नहीं हैं।
क्या लाभ मिलते हैं?
योजना के तहत मिलने वाले लाभों की बात करें तो इसमें आपको सबसे पहले कुछ दिनों का प्रशिक्षण दिया जाता है जिसके लिए लाभार्थियों को ट्रेनिंग चलने तक रोजाना 500 रुपये देने का प्रावधान है, लोन देने का भी प्रावधान है जिसमें पहले एक लाख रुपये का लोन दिया जाता है और इसके बाद अतिरिक्त 2 लाख रुपये का लोन भी दिया जाता है।
कौन लोग इस योजना से जुड़ सकते हैं?
दर्जी और ताला बनाने वाले
फिशिंग नेट निर्माता
टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले
पत्थर तराशने वाले
मोची/जूता बनाने वाले कारीगर
गुड़िया और खिलौना निर्माता
अस्त्रकार और मूर्तिकार
नाई
मालाकार
धोबी
पत्थर तोड़ने वाले
हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
राजमिस्त्री और नाव निर्माता
लोहार और सुनार पात्र हैं
pc- amar ujala
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [amar ujala].
You may also like
डीएम ने गेहूं की कटाई कर किया क्रॉप कटिंग का प्रयोग
बेटियों के बलात्कारियों से जब माँ ने कहा “अब्दुल अली एक-एक करके करो, नहीं तो वो मर जाएंगी 〥
आंध्र प्रदेश के सिंहाचलम मंदिर में दीवार गिरने से बड़ा हादसा, 8 श्रद्धालुओं की मौत… जांच में सामने आई ये वजह..
पति का शव देख सह नहीं पाई गम, पत्नी ने उठा लिया खौफनाक कदम; तीन महीने पहले… 〥
Realme P3x 5G Gets Limited-Time ₹2,000 Discount; Now Available for Just ₹12,999