इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजनीति में फिर एक नया मोड़ आया है। कांग्रेस में एक बार फिर से नेताजी की वापसी हो गई है। बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन का कांग्रेस में सस्पेंशन खत्म हो चुका है। पार्टी आलाकमान ने उनकी वापसी को हरी झंडी दे दी है। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में मेवाराम जैन के निलंबन को समाप्त करने का आदेश दिया गया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदरसिंह रंधावा ने मेवाराम को कांग्रेस में वापसी का पत्र सौंपा। यह आदेश 22 सितंबर का है, जिसको गुरुवार को सौंपा गया। दरअसल, मेवाराम जैन का मामला बाड़मेर की राजनीति का पुराना विवादास्पद अध्याय रहा है। 2023 में कथित अश्लील सीडी वायरल होने के बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था।
इसके अलावा, गैंगरेप और पोस्को एक्ट के तहत दर्ज एफआईआर की जांच में आरोप झूठे साबित हुए और हाईकोर्ट ने जैन के पक्ष में फैसला सुनाया। न्यायालय के इस फैसले के बाद उनकी वापसी अब औपचारिकता मात्र रह गई थी।
pc- patrika
You may also like
नए अक्टूबर में रिलीज होने वाली फ़िल्में और शो
राजस्थान पुलिस की बड़ी सफलता, जोधपुर से 10 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार
मेडिकल स्टोर के संचालक पर जानलेवा हमला मामले में पांच गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली
बगैर सुने फ्लैट तोड़ने के वाराणसी विकास प्राधिकरण के आदेश पर रोक
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सुमित अंतिल और संदीप सारगर ने जीते गोल्ड