इंटरनेट डेस्क। देशभर में सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के आज के ताजा भाव जारी कर दिए है। ऐसे में आप भी अगर गाड़ी में तेल भरवाने जा रहे हैं तो आप आज के रेट जान ले। वैसे बात आज की कीमतों की करें तो पेट्रोल डीजल के दाम में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है। आज महीने की 7 अक्टूबर की बात करें तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है।
कब हुआ था रेटों में बड़ा बदलाव
आखिरी बार मार्च 2024 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को संशोधित किया गया था। इस दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों को 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से संशोधित किया गया था।
राजस्थान में क्या हैं आज पेट्रोल डीजल की कीमतें
राजस्थान में पेट्रोल की आज औसत कीमत 105.61 रुपये प्रति लीटर है, राजस्थान में कल भी पेट्रोल की कीमत लगभग इतनी ही थी। वहीं राजस्थान में आज भी डीज़ल की औसत कीमत 90.01 रुपये प्रति लीटर है। यानी कल से लेकर अब तक राजस्थान में डीज़ल की कीमतों में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है।
शहर में आज का पेट्रोल-डीजल का भाव
नई दिल्ली: पेट्रोल ₹94.72, डीजल ₹87.62
मुंबई: पेट्रोल ₹104.21, डीजल ₹92.15
कोलकाता: पेट्रोल ₹103.94, डीजल ₹90.76
चेन्नई: पेट्रोल ₹100.75, डीजल ₹92.34
अहमदाबाद: पेट्रोल ₹94.49, डीजल ₹90.17
बैंगलोर: पेट्रोल ₹102.92, डीजल ₹89.02
हैदराबाद: पेट्रोल ₹107.46, डीजल ₹95.70
जयपुर: पेट्रोल ₹104.72, डीजल ₹90.21
लखनऊ: पेट्रोल ₹94.69, डीजल ₹87.80
पुणे: पेट्रोल ₹104.04, डीजल ₹90.57
pc- aaj tak
You may also like
Jokes: पति-पत्नी रात को टहलने निकले, अचानक से बड़ा-सा कुत्ता उन पर झपटा, दोनों को लगा कि अब उन्हें वो काट लेगा… पढ़ें आगे
SMS fire incident: सरकार मृतकों के परिजनों को देगी 10-10 लाख रुपए, अस्पताल अधीक्षक और ट्रॉमा सेंटर के सुपरिटेंडेंट को हटाया
भारती सिंह ने साझा की दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी
JEE Mains 2026: Registration Dates and Essential Information for Candidates
राहुल गांधी के पिछले दस वर्षों के विदेश दौरों की जांच हो: निशिकांत दुबे