इंटरनेट डेस्क। बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज पर कैरेबियन टीम ने 3-0 से कब्जा जमा लिया है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 अक्टूबर को चटगांव में खेला गया, जहां वेस्टइंडीज की टीम 19 गेंद शेष रहते 5 विकेट के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही।
मैच के दौरान कैरेबियन ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। वह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह विशेष उपलब्धि केवल जेसन होल्डर के ही नाम दर्ज थी, जिन्होंने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक ली थी।
वेस्टइंडीज की तरफ से पारी का 17वां ओवर डालने आए रोमारियो शेफर्ड ने ओवर की आखिरी गेंद पर पहले नुरुल हसन को रोवमैन पॉवेल के हाथों कैच आउट करवाया। उसके बाद पारी का 20वां ओवर डालते हुए शुरुआती 2 गेंदों पर तंजिद हसन और शोरीफुल इस्लाम को आउट किया। शेफर्ड ने तंजिद को जेसन होल्डर, जबकि शोरीफुल इस्लाम को बोल्ड करते हुए पवेलियन भेजा।
pc- jagran
You may also like

आज पीएम मोदी का पटना में रोड शो, आरा-नवादा में भी भरेंगे चुनावी हुंकार, जानिए मिनट टू मिनट प्लान

Short Eared Owl: चार साल बाद लौटा शॉर्ट ईयर्ड आउल, गुड़गांव के सुल्तानपुर नेशनल पार्क में आराम करते दिखे ये पक्षी

'SRK एक इमोशन हैं', दिल्ली की गलियों से आलीशान मन्नत तक, एक सितारे की दास्तान जिसका नाम है शाहरुख खान

डीसी कठुआ ने वित्तीय समावेशन और बैंकिंग योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

श्रद्धापूर्वक मनी तुलसी विवाह और देवउठनी एकादशी




