इंटरनेट डेस्क। सरकार कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं को चलाती है। इन योजनाओं का लाभ लोगों को मिलता भी है। इन योजनाओं में से ही एक हैं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना। इस योजना के जरिए कई तरह के लाभ दिए जाते हैं। अगर आप भी इस योजना से जुड़ना चाहते हैं तो आप जुड़ सकते हैं लेकिन उसके लिए पात्रता जरूर चेक कर ले।
योजना के अंतर्गत क्या लाभ मिलते हैं?
पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ते हैं तो आपको सबसे पहले प्रशिक्षण दिया जाता है और जब तक ये ट्रेनिंग चलती है तब तक लाभार्थियों को रोजाना 500 रुपये स्टाइपैंड के तौर पर दिया जाता है। लाभार्थियों को टूलकिट खरीदने के लिए 15 हजार रुपये भी दिए जाते हैं। पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लोन देने का भी प्रावधान है और ये लोन आपको सस्ती ब्याज दर पर दिया जाता है।
कौन जुड़ सकता है योजना से?
आप मूर्तिकार हैं, पत्थर तराशने वाले, पत्थर तोड़ने वाले, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, फिशिंग नेट निर्माता, जो नाव निर्माता हैं, जो ताला बनाने वाले हैं, जो लोग राजमिस्त्री हैं, धोबी और दर्जी, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले, जो अस्त्रकार हैं, अगर आप सुनार हैं, गुड़िया और खिलौना निर्माता, नाई यानी बाल काटने वाले, मालाकार, मोची/जूता बनाने वाले कारीगर और जो लोग लोहार हैं वो इसके लिए पात्र है।
pc- ITRC
You may also like
स्थानांतरण और प्रमोशन नीति से नाराज़ ग्रेड थर्ड टीचर्स ने इस दिन जयपुर में किया धरने का एलान, शिक्षा विभाग पर बढ़ा दबाव
राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज! IMD ने जारी किया आंधी-बारिश का येलो अलर्ट, जानें किन जिलों में दिखेगा सबसे ज्यादा प्रभाव
Tiger अभी जिंदा है! 32 साल बाद गुजरात में एक बार फिर दिखा बाघ, जंगल में बैठकर दहाड़ मारने का वीडियो हुआ वायरल
पीएम मोदी ने किया नवनिर्मित बूंदी रलवे स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन, अब यात्रियों को मिलेगा इन आधुनिक सुविधाओं का लाभ
पिछले 15 दिन से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहा राजस्थान के ये भूत गाँव, हजारों ग्रामीण पानी की तंगी से बेहाल