इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। यह नियुक्ति मौजूदा मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी. आर. गवई की अनुशंसा के बाद की गई है, जिनका कार्यकाल 23 नवम्बर 2025 को समाप्त होगा। न्यायमूर्ति सूर्यकांत 24 नवम्बर 2025 से भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदभार संभालेंगे।
न्यायमूर्ति सूर्यकांत कौन हैं?
न्यायमूर्ति सूर्यकांत वर्तमान में भारत के सर्वाेच्च न्यायालय के न्यायाधीश हैं और संवैधानिक कानून, मानवाधिकार तथा सामाजिक न्याय से जुड़े मामलों में अपने संतुलित निर्णयों के लिए प्रसिद्ध हैं। जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर को देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे और 9 फरवरी 2027 तक इस पद पर रहेंगे। जस्टिस सूर्यकांत करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट में उनकी संपत्ति के बारे में बताया गया है।
कितनी हैं संपत्ति
जस्टिस सूर्यकांत के पास 8 करोड़ रुपये से ज्यादा की एफडी हैं। उनके पीएफ अकाउंट में भी 4.23 करोड़ रुपये हैं। हालांकि, उनके नाम पर कोई वाहन नहीं है, लेकिन उनकी पत्नी के पास एक वैगनर कार है। जस्टिस सूर्यकांत के पास चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में 1 कनाल का घर है। वहीं, न्यू चंडीगढ़ की इको सिटी में उनका 500 वर्ग गज का प्लाट भी है। चंडीगढ़ के सेक्टर 18-सी में उनका 192 वर्ग गज का घर है। पंचकूला के गोलपुरा गांव में उनके नाम पर लगभग 13.5 एकड़ खेती के लायक जमीन है। गुरुग्राम के सुशांत लोक-1 में उनका 300 वर्ग गज का प्लाट है और डीएलएफ-सेकंड में 250 वर्ग गज का घर भी उनके नाम है। नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 में 285 वर्ग गज के घर में ग्राउंड फ्लोर और बेसमेंट उनका है। हिसार में जस्टिस सूर्यकांत के नाम पर पेटवार में 12 एकड़ खेती योग्य भूमि है और एक घर में एक तिहाई हिस्सा भी उनका है। यह उनकी पैतृक संपत्ति है।
सोना-चांदी और एफडी में भारी निवेश
जस्टिस सूर्यकांत के परिवार के पास लगभग 1.1 किलोग्राम सोना है और छह किलो चांदी है। वहीं, उनके नाम पर कुल 16 एफडी हैं, जिनमें कुल 4,11,22,395 रुपये जमा हैं। उनकी पत्नी के नाम पर एक पीपीएफ अकाउंट भी है, जिसमें 49,90,733 रुपये जमा हैं। पत्नी के जीपीएफ अकाउंट में 3,74,03,026 रुपये हैं। उनकी दोनों बेटियों के पास 100-100 ग्राम सोना है। बड़ी बेटी के आठ एफडी अकाउंट में 34 लाख और पीपीएफ में 47 लाख रुपये जमा हैं। वहीं, छोटी बेटी की सात एफडी में 25 लाख और पीपीएफ में 47 लाख रुपये जमा हैं।
pc- indianexpress.com, khabarindia.in, ndtv
You may also like

छोटीˈ बच्चियों का शौकीन ताऊ! 8 महीने की भतीजी पर डोल गया दिल, बनाया हवस का शिकार﹒

गरीबˈ लड़के को सड़क पर मिले 38 लाख रुपए से भरा बैग मालिक को ढूंढ कर लौटाए पूरे पैसे मिला ये इनाम﹒

हार्वर्ड-स्टैनफर्ड या MIT नहीं... ये है अमेरिकी नंबर वन यूनिवर्सिटी, जारी हुई टॉप-10 रैंकिंग

राजगढ़ः नाबालिग किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अ.भा.कालिदास समारोह कला एवं संस्कृति का इंद्रधनुषी आयोजन: डॉ.यादव




