इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर आपने कई तरह के वीडियो देखें होंगे। लेकिन जो वीडियो अभी सामने आया हैं ये सही में सेल्यूट करने वाला है। जी हां आपने आमिर खान की फिल्म 3 इडियट देखी होगी, फिल्म में आमिर खान कैसे जुगाड़ कर वीडियो कॉल पर डॉक्टर बनी करीना कपूर से डिलीवरी करवाने की टिप्स पूछते हैं। लेकिन यह वाक्या महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सही साबित हो गया। यहां राम मंदिर रेलवे स्टेशन पर एक युवक असल जिंदगी में रेंचो बन गया और स्टेशन पर महिला की डिलीवरी करा दी।
युवक ने फोन पर डॉक्टर से की बात
बताया जा रहा हैं कि रात के 1 बजे एक महिला को ट्रेन के अंदर अचानक प्रसव पीड़ा हुई और बच्चा आधा अंदर और आधा बाहर आ गया, हालात काफी नाजुक थे, लेकिन एक बहादुर युवक, जिसकी पहचान विकास बेंद्रे के रूप में हुई है, उसने बिना समय गंवाए ट्रेन का इमरजैंसी चेन खींची और एम्बुलेंस को कॉल की, इस दौरान जब तक एम्बुलेंस पहुंचती कई डॉक्टर्स से संपर्क किया गया। आखिरकार, एक महिला डॉक्टर ने युवक का साथ दिया और वीडियो कॉल पर जुड़कर युवक को डिलीवरी कराने के निर्देश दिए, युवक ने पूरी हिम्मत के साथ और डॉक्टर जैसे-जैसे बताती गई, युवक ने सारे निर्देशों को फॉलो किया और ट्रेन में ही बच्चे का सुरक्षित जन्म करवा दिया।
स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म
जानकारी के अनुसार महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया और दोनों ही बिल्कुल सुरक्षित हैं, एम्बुलेंस के आने के बाद महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की और उन्हें बिल्कुल स्वस्थ घोषित किया।
pc- abp news
You may also like
बुजुर्ग दंपति से 1.50 करोड़ रुपए की ठगी, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस
भारतीय शेयर बाजार दीपावली से पहले 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद, सेंसेक्स 484 अंक बढ़ा
2 दिन में मस्से गायब! बवासीर के इस देसी इलाज` ने कर दिखाया वो जो सर्जरी भी न कर पाई
वो मुकाबला, जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में बनाए 399 रन
एसएसबी के चिकित्साकर्मियों ने सीपीआर कार्यक्रम का किया आयोजन