Next Story
Newszop

Pakistani Rapist Gang In United Kingdom: ब्रिटेन में 85 जगह पाकिस्तानी रेपिस्ट गैंग सक्रिय!, ब्रिटिश सांसद रूपर्ट लोव ने रिपोर्ट जारी कर किया दावा

Send Push

लंदन। ब्रिटेन के निर्दलीय सांसद रूपर्ट लोव ने एक रिपोर्ट जारी कर देश में सनसनी मचा दी है। ब्रिटिश सांसद रूपर्ट लोव ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि देश में 85 जगह पाकिस्तानियों के रेपिस्ट गैंग सक्रिय हैं। ये गैंग भोली-भाली बच्चियों को अपना शिकार बनाता है। रिपोर्ट में ब्रिटिश सांसद रूपर्ट लोव ने दावा किया है कि इन रेपिस्ट गैंग में ज्यादातर पाकिस्तान से आए लोग हैं। ब्रिटिश सांसद ने रिपोर्ट में ये दावा भी किया है कि रेपिस्ट गैंग के बारे में अब तक जितना सोचा गया, ये उससे ज्यादा व्यापक है।

सांसद रूपर्ट लोव ने रिपोर्ट में कहा है कि रेपिस्ट गिरोह के बारे में वो सबसे बड़ा खुलासा कर रहे हैं। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि रेपिस्ट गैंग के अपराधों पर कार्रवाई करने में ब्रिटिश अफसर नाकाम रहे हैं। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान से आए पुरुषों के पैटर्न और सार्वजनिक निकायों की घोर लापरवाही भी पहचान के योग्य है। ब्रिटिश सांसद रूपर्ट लोव ने इस साल पाकिस्तानी रेपिस्ट गैंग के बारे में खुद पड़ताल शुरू कर दी थी। जबकि, ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने जून 2025 में इस बारे में जांच का आदेश दिया था। रूपर्ट लोव की जांच रिपोर्ट में ये दावा भी किया गया है कि ब्रिटेन में पाकिस्तानी रेपिस्ट गैंग 1960 के दशक से सक्रिय हैं। रिपोर्ट में मांग की गई है कि रेपिस्ट गैंग में शामिल पाकिस्तान के नागरिकों को वापस उनके देश भेजा जाए।

 

निर्दलीय सांसद रूपर्ट लोव ने अपनी रिपोर्ट में लेबर पार्टी की सरकार पर भी आरोप लगाया गया है कि उसने तुरंत कार्रवाई का वादा करने के बाद भी टालमटोल का रवैया जारी रखा। लोव ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तानी रेपिस्ट गैंग ने लाखों लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी है। बता दें कि ब्रिटेन में बीते कुछ साल में ग्रूमिंग और इसके जरिए रेप करने की घटनाएं सामने आ रही हैं। जहां पाकिस्तान से आए लोगों ने ब्रिटेन के श्वेत समुदाय की लड़कियों और बच्चियों तक को निशाना बनाया। ब्रिटेन की सरकारों ने ऐसे गैंग के खिलाफ अब तक सख्त एक्शन नहीं लिया है। इसकी वजह से कई बार सरकार से लोग नाराजगी तक जता चुके हैं।

The post Pakistani Rapist Gang In United Kingdom: ब्रिटेन में 85 जगह पाकिस्तानी रेपिस्ट गैंग सक्रिय!, ब्रिटिश सांसद रूपर्ट लोव ने रिपोर्ट जारी कर किया दावा appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now