नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के द्वारा लगातार किए जा रहे हमलों का हवाला देते हुए वैश्विक समुदाय से अपील की है कि रूस पर प्रतिबंधों का दबाव बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा, रूस इस युद्ध को लगातार लंबा खींच रहा है और कूटनीति को पूरी तरह से तमाशा बनाने की कोशिश कर रहा है। हमलों और विनाश के लिए, कूटनीतिक प्रयासों और सभ्य संवाद की अवहेलना के लिए इसका एकजुट जवाब दिया जाना चाहिए। जेलेंस्की बोले, अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प बिल्कुल सही कह रहे हैं कि कूटनीति को पटरी पर लाने के लिए रूसी तेल और गैस व्यापार पर प्रभावी प्रतिबंध लगाने की जरूरत है।
जेलेंस्की ने आगे कहा, इसी महीने सितंबर की शुरुआत से अब तक रूस ने यूक्रेन पर 1,300 से ज़्यादा हमलावर यूएवी, लगभग 900 ड्रोन और विभिन्न प्रकार की 50 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं। बीती रात ही यूक्रेन में नागरिक बुनियादी ढांचे पर फिर से हमला हुआ। सितंबर के पहले हफ्ते में, दुश्मन रूस ने चेर्निहाइव, खार्किव, ओडेसा, खेरसॉन, कीव, ज़ापोरिज्जिया, नीपर, किरोवोग्राद, खमेलनित्सकी, ज़ाइटॉमिर, वोलिन, इवानो-फ्रैंकिवस्क, रिव्ने और ल्वीव क्षेत्रों पर हमला किया। यूक्रेन के लगभग हर क्षेत्र में विस्फोट हुए। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि हमें रूस पर प्रतिबंधों का दबाव बढ़ाना होगा। यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति बढ़ानी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य में इस तरह के आक्रमण दोबारा न हों।
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, स्थायी शांति के लिए कार्यशीलता और वास्तविक सुरक्षा गारंटी की आवश्यकता होती है। हम भविष्य में विश्वसनीय शांति के इन सभी तत्वों को लागू करने के लिए काम कर रहे हैं। मैं यूक्रेन और हमारे लोगों का समर्थन करने वाले सभी सहयोगियों का धन्यवाद करता हूं। इसी के साथ वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की उस शर्त को खारिज कर दिया जो उन्होंने बातचीत के लिए रखी थी। पुतिन ने कहा था कि वो जेलेंस्की से मिलने को तैयार हैं लेकिन यह मुलाकात मॉस्को में होगी।
The post Volodymyr Zelensky Demands Sanctions On Russia : वोलोदिमीर जेंलेस्की ने की रूसी तेल और गैस व्यापार पर प्रभावी प्रतिबंध लगाने की मांग appeared first on News Room Post.
You may also like
उत्तराखंड में अबतक 78,826 एमएसएमई इकाइयां स्थापित, 57 प्रतिशत पर्वतीय क्षेत्रों में : मुख्यमंत्री धामी
गुजरात देश में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी राज्य : केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी
राजस्थान परिचालक भर्ती: 2000 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया, स्कूलों को होगा लाभ
पैसों के लिए बदनाम हुई बॉलीवुड की ये` अभिनेत्रियां किसी ने बाप को किया लिपलॉक तो किसी ने उतार दिए कपड़े
भारत की संस्कृति और अर्थव्यवस्था पर News9 ग्लोबल समिट 2025 में चर्चा