नई दिल्ली। एनएसजी के 41वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के मानेसर में एनएसजी के स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर का भूमि पूजन किया। इस दौरान गृह मंत्री ने एनएसजी कमांडोज़ की सराहना की। उन्होंने कहा, समर्पण, साहस और राष्ट्रभक्ति को अपनी पहचान बनाकर देश में शांति व स्थिरता के सजग प्रहरी के रूप में एनएसजी ने चार दशकों से इस देश में आतंकवाद के खिलाफ बहुत बड़ी लड़ाई लड़ी है। एनएसजी के प्रदर्शन को देखकर देश के लोगों के मन में यह विश्वास जगा है कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई सुरक्षित हाथों में है।
अमित शाह ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ हमारे देश ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। 2019 से एक के बाद लगातार हम कदम उठाते जा रहे हैं जो देश को आतंकवादी खतरों से बचा रहे हैं। अब तक 57 से ज्यादा व्यक्तियों और संगठनों को आतंकी घोषित करके हमारी सरकार ने उनकी गतिविधियों में प्रतिबंध लगाने में सफलता पाई है। धारा 370 समाप्त करने से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर से आतंकियों के मर्म स्थान पर हमने आघात करने का काम किया। आतंकवादी कहीं भी छिपे हों, कितने भी मजबूत तरीके से उनको छिपाने की कोशिश की गई हो, हमारी सेनाओं के जवानों ने यह दिखा दिया है कि आतंकियों को पाताल से भी ढूंढकर निकालेंगे और दंड देंगे।
गृह मंत्री ने बताया कि स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए स्पेशल कमांडोज़ की अत्याधुनिक ट्रेनिंग होगी। यह ट्रेनिंग सेंटर सिर्फ एनएसजी के लिए नहीं बल्कि देश भर की पुलिस में जो आतंकवाद निरोधी दस्ते बने हैं उनको भी यहां ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या में भी एनएसजी का हब बनने जा रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में बने एनएसजी के हब किसी भी आपात स्थिति में एनएसजी कमांडोज़ को तुरंत और प्रभावी ढंग से पहुंचने में सक्षम बनाएंगे।
The post Amit Shah At NSG’s 41st Raising Day Celebrations : आतंकवादी कहीं भी छिपे हों, पाताल से ढूंढकर निकालेंगे, एनएसजी के 41वें स्थापना दिवस समारोह में अमित शाह की दहाड़ appeared first on News Room Post.
You may also like
राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य मेजर डॉ. देवेंद्र सिंह का निधन
एनआईए ने केरल से फरार नक्सलियों के सहयोगी को किया गिरफ्तार
राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री देखेंगे छत्तीसगढ़ की झांकी
स्वदेशी को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को बनाएं सशक्त : सांसद
आकाशवाणी गोरखपुर में हंगामा, भाजपा नगर उपाध्यक्ष पर सिक्योरिटी गार्ड का हमला