अगली ख़बर
Newszop

RJD's List Of 143 Candidates : आरजेडी ने जारी की 143 प्रत्याशियों की लिस्ट, तेज प्रताप यादव के खिलाफ भी उतारा उम्मीदवार

Send Push

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपने 143 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। दूसरे चरण के चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन यह लिस्ट जारी की गई है। हालांकि आरजेडी ने अपने ज्यादातार उम्मीदवारों को पहले ही सिंबल दे दिए थे मगर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर फंसे पेच के चलते अभी तक आधिकारिक सूची जारी नहीं की थी। 143 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में 18 मुस्लिम कैंडिडेट्स को टिकट दी गई है। वहीं 24 महिला उम्मीदवारों का भी इस लिस्ट में नाम है।

आरजेडी की इस लिस्ट में तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेताओं का नाम है। जैसा कि पहले से ही पता है तेजस्वी यादव राघोपुर से चुनाव लड़ने वाले हैं और वो वहां से नामांकन भी दाखिल कर चुके हैं। आरजेडी ने मधेपुरा विधानसभा से चंद्रशेखर को चुनावी मैदान में उतारा है जबकि मोकामा सीट से सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को टिकट दी गई है। आरजेडी ने महुआ से तेज प्रताप यादव के खिलाफ भी अपना प्रत्याशी उतारा है। मुकेश रोशन आरजेडी की तरफ से तेज प्रताप को चुनावी मैदान में चुनौती देंगे। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश यादव को झाझा से उम्मीदवार बनाया गया है।

दिवंगत बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को रघुनाथपुर सीट से टिकट दिया है। दरभंगा ग्रामीण से ललित यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। सीवान से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे जबकि भोला यादव बहादुरपुर सीट से ताल ठोकेंगे। आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव को हिलसा सीट से वहीं आलोक मेहता को उजियारपुर विधानसभा से उम्मीदवार बनाया गया है। भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। आरजेडी ने टिकट बंटवारे में युवाओं, अल्पसंख्यकों के साथ महिलाओं को भी प्राथमिकता दी है।

 

 

The post RJD’s List Of 143 Candidates : आरजेडी ने जारी की 143 प्रत्याशियों की लिस्ट, तेज प्रताप यादव के खिलाफ भी उतारा उम्मीदवार appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें