नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की शानदार अदाकारा काजल राघवानी बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम किया। एक्ट्रेस की हालिया रिलीज फिल्म गुजराती बहू भी बहुत पसंद की गई थी और फिल्म यूट्यूब पर भी मौजूद है। अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो आज ही यूट्यूब पर देख सकते हैं लेकिन अब एक्ट्रेस किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने नए गाने को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। एक्ट्रेस का नया गाना ऐसा है कि फैंस एक्ट्रेस की तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।
View this post on Instagram
काजल का नया गाना हुआ रिलीज
काजल राघवानी का नया गाना पायल घुंघुरवाला रिलीज हो चुका है। जिसमें काजल अपने पति यानी अजय अज्जू से सूरत से साड़ी, आगरा से लहंगा और जयपुर से पागल घुंघुरवाला मंगा रही हैं। अजय अज्जू भी काजल की साड़ी डिमांड पूरी करने के लिए तैयार है। गाना बहुत प्यारा और सिंपल हैं। गाने के लिरिक्स संतोष उत्पति ने लिखे हैं और गाने को शिल्पी राज और सुमित सिंह चंद्रवंशी ने अपनी सुरीली आवाज गाया है। गाने को डायरेक्ट मनोज गुप्ता ने किया है। गाने को सोशल मीडिया पर बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
View this post on Instagram
यूजर्स को पसंद आया गाना
एक यूजर ने लिखा- जल्दी जल्दी ऐसा ही गाना लाओ मुझे आप का गाना और आप बहुत ही ज्यादा पसंद है आई लव यू काजल राघवानी जी। एक दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत बहुत प्यारा गाना है दीदी। एक अन्य ने लिखा- आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं काजल राघवानी..आप पूरी दुनिया की सबसे कीमती लड़की हैं। काम की बात करें तो एक्ट्रेस सखी सहेली के शादी हो गई बा, लड़का ना चाही डिफेंडर वाला, नाच कावड़िया झूम के लईका दिलादी फरारी वाला और बनरी के फेरा में शामिल है।
The post रिलीज हुआ काजल राघवानी का लेटेस्ट सॉन्ग पायल घुंघुरवाला, दिखी पति-पत्नी की प्यारी नोक-झोंक appeared first on News Room Post.
You may also like
घर में इस` जगह रखें कछुआ इतना बरसेगा पैसा संभाल नहीं पाओगे
सिर्फ 7 दिनों` में पाएं साफ और चमकदार त्वचा! किशोरावस्था की कील-मुंहासों को जड़ से खत्म करने वाला चमत्कारी स्किनकेयर रूटीन
अनोखी जुड़वा परिवार की कहानी: जब बहनों ने जुड़वा भाइयों से की शादी
चार बच्चों के` बाप को दिल दे बैठी पांच बच्चों की मां घर से हुई फरार फेसबुक पर डाली शादी की फोटो तो…
अब चेहरे के` दाग धब्बों से मिलेगा छुटकारा सिर्फ 30 दिनों में! नारियल तेल में मिलाएं ये एक चीज़ और देखें जादू