अगली ख़बर
Newszop

War Of Slogans In Bihar: बिहार में नारों की जंग, बीजेपी बोली- 25 से 30 हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश तो लालू यादव ने किया ऐसे पलटवार

Send Push

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही राज्य में सियासत और गर्मा गई है। बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच अब नारों की जंग छिड़ गई है। बीजेपी के नेता विजय कुमार सिन्हा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए ‘25 से 30, हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश’ का नारा दिया। जिस पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने पलटवार किया है। लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘छह और ग्यारह, एनडीए नौ दो ग्यारह’। जबकि, सीएम नीतीश कुमार की जेडीयू पहले ही ’25 से 30, फिर से नीतीश’ का नारा दे चुकी है। आने वाले दिनों में नारों की ये सियासत और तेज होने के आसार दिख रहे हैं।

बिहार में एनडीए सत्तारूढ़ है। एनडीए की कमान सीएम नीतीश कुमार के हाथ है। नीतीश कुमार जहां बीजेपी के साथ भी अपनी जेडीयू को भिड़ाकर सरकार बनाते रहे हैं। वहीं, नीतीश कुमार ने लालू यादव से हाथ मिलाकर भी बिहार में सरकार चलाई है। पीएम नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के सभी नेता ये कह चुके हैं कि बिहार विधानसभा का चुनाव अगर एनडीए जीतता है, तो नीतीश कुमार ही फिर से सीएम बनेंगे। बीजेपी ऐसा पहले भी कर चुकी है। साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 74 सीट हासिल की थी, लेकिन 43 सीट जीतने वाले जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार को ही उसने सत्ता की कमान दी थी। इसकी बड़ी वजह बिहार में नीतीश कुमार का कद्दावर चेहरा और पिछड़ी जाति से आना है।

बिहार में इस बार 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। उसी तारीख को तय हो जाएगा कि बिहार में नीतीश के नेतृत्व में एनडीए सरकार वापसी करती है या विपक्ष के महागठबंधन की लॉटरी लगती है। हालांकि, तमाम योजनाओं का एलान कर और खासकर 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को 10-10 हजार रुपए देकर पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा दांव चला है। इसके अलावा युवा वर्ग को लुभाने के लिए नीतीश कुमार ने फिर सरकार बनने पर 1 करोड़ को रोजगार देने का वादा भी किया है। महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण भी नीतीश ने लागू किया है। अब देखना है कि बिहार की जनता नीतीश के इन एलान पर किस तरह वोट के जरिए अपना रुख जाहिर करती है।

The post War Of Slogans In Bihar: बिहार में नारों की जंग, बीजेपी बोली- 25 से 30 हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश तो लालू यादव ने किया ऐसे पलटवार appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें