मुंबई। महिला विश्व कप क्रिकेट में साउथ अफ्रीका से फाइनल मैच को अगर भारतीय महिला टीम जीत लेती है, तो उसे बड़ा इनाम देने की तैयारी बीसीसीआई ने की है। भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के लिए विश्व कप क्रिकेट की ट्रॉफी जीतने का ये पहला मौका है। भारतीय टीम की कमान कप्तान हरमनप्रीत कौर के पास है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम जब साल 2017 के विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से सिर्फ 9 रन से हार गई थी, तब भी बीसीसीआई ने प्रत्येक खिलाड़ी को 50 लाख रुपए का इनाम दिया था। अगर भारतीय महिला टीम इस बार क्रिकेट विश्व कप जीती, तो इस पुरस्कार राशि में कई गुना बढ़ोतरी हो सकती है।
बीसीसीआई के सचिव रहे और अब आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने पुरुष और महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए समान वेतन नीति बनाई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि 2024 में पुरुष क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप जीतने के बाद जो पुरस्कार राशि मिली थी, उतनी ही महिला क्रिकेटरों को भी बीसीसीआई देगा। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को ही हराकर टी20 विश्व कप जीता था। उस वक्त बीसीसीआई ने टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 125 करोड़ की इनामी राशि दी थी। न्यूज एजेंसी पीटीआई से बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि इस बार चर्चा है कि अगर महिला टीम विश्व कप जीतती हैं, तो पुरुषों के मुकाबले उनकी पुरस्कार राशि कम नहीं होगी।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में है। फाइनल मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के टीवी चैनलों पर दिखाया जाएगा। वहीं, जियोहॉटस्टार एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी देखी जा सकेगी। सेमीफाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रोमांचक मुकाबले में 341 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ऑल आउट के साथ 338 रन बनाए थे। जबकि, भारतीय महिलाओं ने 5 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया था।
The post India Vs South Africa In Womens World Cup 2025 Final: विश्व कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को पटकनी देने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मिल सकती है बड़ी पुरस्कार राशि, जानिए कहां देख सकते हैं मुकाबला? appeared first on News Room Post.
You may also like

पाकिस्तान परमाणु बम का परीक्षण कर रहा... ट्रंप का बहुत बड़ा खुलासा, जिहादी असीम मुनीर भारत के खिलाफ क्या करने वाला है?

हरियाणा के सोनीपत में दर्दनाक सड़क हादसा, सत्संग से लौट रहे पति-पत्नी और 3 साल की बेटी की मौत, तीन घायल

Jokes: छोटी सी लड़की ने अपनी मां से पूछा- मम्मी , तुमने कहा था ना कि परियों के पंख होते हैं और वह उड़ सकती हैं ना ? पढ़ें आगे

कितना कमाती हैं शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी! करोड़ों में सालाना सैलरी, इनके पास किंग खान की पाई-पाई का हिसाब

Box Office: 'बाहुबली द एपिक' की दहाड़, तीन दिनों में बना डाले 3 रिकॉर्ड, प्रभास और राजामौली ने लिखा नया इतिहास





