बेंगलुरु। कर्नाटक में बीते काफी समय से अटकलें लग रही हैं कि नवंबर में कांग्रेस सरकार के सीएम पद से सिद्धारामैया इस्तीफा देंगे और डीके शिवकुमार को सीएम बनाया जाएगा। इन अटकलों की वजह पुरानी चर्चाएं हैं। इन चर्चाओं के मुताबिक सिद्धारामैया और शिवकुमार में ये तय हुआ था कि दोनों ढाई-ढाई साल कर्नाटक की कमान संभालेंगे। हालांकि, सिद्धारामैया और शिवकुमार ने ऐसे किस समझौते पर कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन अब मौजूदा सीएम ने बड़ा बयान दिया है। सिद्धारामैया ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद कर्नाटक की कैबिनेट में फेरबदल होगा। सिद्धारामैया ने कहा कि वो कैबिनेट में फेरबदल के बारे में कांग्रेस आलाकमान से बात करने वाले हैं। तो क्या इससे ये संकेत मिल रहे हैं कि सीएम सिद्धारामैया कोई खेल करने वाले हैं!
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नाटक के आवास मंत्री जमीर अहमद खान और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने सिद्धारामैया को पूरे पांच साल सीएम बनाए रखने के पक्ष में बयान दिया है। वहीं, डीके शिवकुमार का गुट उस समझौते को लागू कराना चाहता है, जिसके तहत ढाई साल बाद सीएम बदलने की बात कही जाती रही है। सिद्धारामैया सोमवार को मैसुरु गए थे। वहां मीडिया से सिद्धारामैया ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने कैबिनेट में बदलाव के लिए नहीं कहा है, लेकिन इस बारे में वो बात करेंगे। सिद्धारामैया ने कहा कि वो 15 नवंबर के करीब दिल्ली जाएंगे। अगर कांग्रेस आलाकमान से हरी झंडी मिली, तो कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है।
दूसरी तरफ ये जानकारी भी आ रही है कि कर्नाटक कांग्रेस में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। फिलहाल डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम के साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सिद्धारामैया सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री सतीश जारकीहोली कर्नाटक कांग्रेस के दावेदार हैं और वो दिल्ली जाकर पार्टी आलाकमान से मिलने वाले हैं। वहीं, डीके शिवकुमार के भी दिल्ली जाने की चर्चा है। ऐसे में देखना है कि कर्नाटक में सिद्धारामैया और शिवकुमार के गुटों के बीच जो खींचतान बीते ढाई साल से चल रही है, वो सियासी नाव को किसकी तरफ ले जाती है। डीके शिवकुमार हालांकि पहले कई बार कह चुके हैं कि कांग्रेस आलाकमान ही फैसला ले सकता है। जबकि, उनके भाई डीके सुरेश ने बीते दिनों कहा था कि सीएम पद मिलना किस्मत पर निर्भर करता है।
The post Siddaramaiah And DK Shivkumar: कर्नाटक में खेल होगा!, सीएम सिद्धारामैया बोले- बिहार चुनाव के बाद कैबिनेट में बदलाव करेंगे; डीके शिवकुमार के भी दिल्ली जाने की चर्चा appeared first on News Room Post.
You may also like

सटीक नजर, क्विक रिस्पॉन्स... इक्षक के समंदर में उतरते ही भारतीय नौसेना की बढ़ेगी ताकत

'बॉर्डर 2' से वरुण धवन का फर्स्ट लुक जारी, पर्दे पर बनेंगे 'देश का सिपाही' होशियार सिंह दहिया, फैंस बोले- फायर है

Old Pension Scheme: सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर! क्या पुरानी पेंशन योजना हमेशा के लिए बंद हो जाएगी?

पीएम मोदी इससे इनकार क्यों करते हैं कि ट्रंप से उनकी बात होती है... कांग्रेस ने कौन सा वीडियो पोस्ट कर उठाया सवाल

Jio Plan- जियो मात्र 355 रुपए में दे रहा हैं इतना कुछ, जानिए इसके बारे में




