News India Live, Digital Desk: Naagzilla : बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने हाल ही में अपनी नई क्रिएचर कॉमेडी फिल्म ‘नागजिला’ की घोषणा की है, जिसमें लीड रोल के लिए कार्तिक आर्यन को चुना गया है। फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज होने के बाद से ही फैन्स में फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया है। अब फिल्म से जुड़ी एक और दिलचस्प खबर सामने आई है।
फिल्म के लिए मेकर्स विलेन के किरदार में बॉलीवुड के दो दिग्गज एक्टर्स, अनिल कपूर और बॉबी देओल से बात कर रहे हैं। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, करण जौहर ने नेगेटिव रोल के लिए अनिल कपूर और बॉबी देओल के नाम सुझाए हैं। मेकर्स चाहते हैं कि इस फिल्म में विलेन का रोल कोई सीनियर और दमदार अभिनेता निभाए। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इन दोनों में से कौन इस किरदार को निभाएगा।
‘फुकरे’ फेम निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बन रही ‘नागजिला’ के लिए फीमेल लीड की तलाश भी जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक आर्यन इस फिल्म में डबल रोल में नजर आ सकते हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन फिलहाल अनुराग बसु की रोमांटिक ड्रामा फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला नजर आएंगी। इसके अलावा कार्तिक के पास ‘पति पत्नी और वो 2’ जैसी फिल्म भी है।
You may also like
UP: पत्नी प्रेमी के साथ $ex करने में थी व्यस्त, तभी आ गया पति और फिर बदल गया उसका भी मन, तीनों ने कर दी हदे पार
हरियाणा की सिरसा अनाज मंडी में नरमा, कपास, सरसों व ग्वार 8 मई 2025 को इस रेट से बिके
पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि
बचपन में लिया स्वस्थ आहार, समय पूर्व मासिक धर्म नहीं होने देता : अध्ययन
IPL 2025: LSG vs RCB, मैच-59 में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत