Realme ने आगामी Realme GT 7 सीरीज के लॉन्च की घोषणा कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी लाइनअप से दो स्मार्टफोन Realme GT 7 और Realme GT 7T लॉन्च करेगी। भारत में लॉन्च के साथ ही कंपनी उसी दिन ग्लोबल मार्केट में Realme GT 7 सीरीज को भी लॉन्च करेगी। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Realme GT 6 सीरीज को रिप्लेस करेगा। आइए जानें क्या है इस फोन की कीमत और फीचर्स?
Realme GT 7 और GT 7T भारत में लॉन्च
ये दोनों स्मार्टफोन 27 मई को भारत और वैश्विक बाजारों में लॉन्च किए जाएंगे। यह वैश्विक कार्यक्रम पेरिस में आयोजित किया जाएगा। रियलमी के मुताबिक, उसकी अपकमिंग जीटी 7 सीरीज को भारत में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। Realme GT 7 सीरीज़ का लैंडिंग पेज Amazon पर लाइव हो गया है।
Realme GT 7 सीरीज में क्या होगा खास?
Realme GT 7 की लॉन्चिंग को टीज करते हुए कंपनी ने बताया है कि इसे ग्राफीन बेस्ड IceSense डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा। आइससेंस ग्रेफाइट प्रौद्योगिकी को डिवाइस की गर्मी को कम करने में 360 डिग्री तक अत्यधिक कुशल बताया गया है, जो उच्च प्रदर्शन के दौरान उपयोगी होगी।
रियलमी ने इस फोन के बैक पैनल और स्क्रीन में ग्राफीन को इंटीग्रेट किया है, जो इस फोन को तेजी से ठंडा करने में मदद करेगा। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि यह स्किन-टच टेम्परेचर कंट्रोल को सपोर्ट करेगा, जो आसपास की परिस्थितियों के अनुसार तापमान सेट करेगा।
कंपनी ने कंफर्म किया है कि Realme GT 7 स्मार्टफोन को IceSense Blue और IceSense Black कलर में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही Realme GT 7T को लेकर भी ज्यादा पुष्टि नहीं हुई है। यह पिछले साल के Realme GT 6T जैसा ही होने की संभावना है।
Realme के मुताबिक GT 7 सीरीज इस साल की फ्लैगशिप किलर डिवाइस है। कंपनी के दोनों फोन बेहद शानदार परफॉर्मेंस और AI आधारित फीचर्स के साथ लॉन्च किए जाएंगे। REALME GT 6 को पिछले साल भारत में 40,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। Realme GT 6T को भारत में 30,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था।
You may also like
वेटिकन ने कार्डिनल रॉबर्ट प्रीवोस्ट को चुना नया पोप, इस पद पर पहुंचने वाले पहले अमेरिकी, ट्रंप ने कहा-यह देश के लिए बहुत बड़ा सम्मान
5 दिन की बच्ची को होने लगे पीरियड्स, डर गई मां, भागते-भागते बेटी को ले गई अस्पताल, फिर… “ ˛
अपनी लेस्बियन बेटी से बच्चा चाहती थी मां, जबरदस्ती लगा दिया स्पर्म इंजेक्शन, लेकिन… ˠ
नोएडा में तंत्र-मंत्र के नाम पर बंधक बनाकर डेढ़ करोड़ की ठगी
कैसे पहचानें नकली दवाइयाँ: डॉक्टर के सुझाव