Next Story
Newszop

दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे: अब महज ढाई घंटे में तय होगा दिल्ली से जयपुर का सफर

Send Push
दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे: अब महज ढाई घंटे में तय होगा दिल्ली से जयपुर का सफर

देश में सड़क परिवहन को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार पिछले कुछ वर्षों से एक्सप्रेसवे निर्माण पर विशेष ध्यान दे रही है। इसी क्रम में राजधानी दिल्ली और पिंक सिटी जयपुर को जोड़ने के लिए दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट जल्द ही पूरा होने वाला है, जिससे दिल्ली से जयपुर के बीच यात्रा का समय आधा हो जाएगा।

फिलहाल दिल्ली से जयपुर जाने में लगभग 6 घंटे या उससे अधिक का समय लगता है, लेकिन एक्सप्रेसवे बनने के बाद यह दूरी मात्र ढाई घंटे में पूरी की जा सकेगी। इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीड सीमा 120 किलोमीटर प्रति घंटे निर्धारित की गई है।

जून तक तैयार होगा बांदीकुई-जयपुर लिंक रोड

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अनुसार, बांदीकुई और जयपुर रिंग रोड के बीच लगभग 67 किलोमीटर लंबा लिंक रोड जून तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद वाहन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से सीधे जयपुर तक पहुंच सकेंगे। यह नया मार्ग वर्तमान के मुकाबले करीब 33 किलोमीटर छोटा होगा।

जाम की समस्या होगी खत्म

वर्तमान में दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहनों को दौसा तक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से गुजरना होता है और फिर पुराने NH-21 के जरिए जयपुर जाना पड़ता है। यह 4-लेन हाईवे कई गांवों और शहरों से गुजरता है, जिससे जगह-जगह ट्रैफिक जाम लगता है और लगभग 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में ही 2 से 3 घंटे लग जाते हैं। नया एक्सप्रेसवे इस समस्या से निजात दिलाएगा।

सीधा होगा दिल्ली से जयपुर तक का रास्ता

NHAI केवल बांदीकुई से जयपुर तक ही लिंक रोड नहीं बना रहा, बल्कि दिल्ली के डीएनडी फ्लाईवे से जयपुर तक का सीधा मार्ग उपलब्ध करा रहा है। इससे यात्रियों को गुरुग्राम या फरीदाबाद से होकर गुजरने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, अभी इस मार्ग पर एक रेलवे ओवरब्रिज का काम बचा हुआ है, जिसके बाद यात्री सीधा एक्सप्रेसवे से लिंक रोड तक पहुंच सकेंगे।

 

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now