उत्तर प्रदेश में मानसून ने इस बार अजीब सा खेल खेला है। प्रदेश का मौसम मानो दो हिस्सों में बँट गया हो - एक हिस्से पर इंद्र देवता जमकर मेहरबान हैं,तो दूसरे हिस्से के लोग गर्मी और उमस से'त्राहिमाम'कर रहे हैं। मौसम विभाग ने आज, 23 अगस्त2025,के लिए जो पूर्वानुमान जारी कियाहै,वह भी इसी बँटवारे को और साफ़ कर रहा है।अगर आप पूर्वी यूपी यानी पूर्वांचल में रहते हैं तो आपके लिए ख़ुशख़बरी है,लेकिन अगर आप लखनऊ या पश्चिमी यूपी में हैं,तो आज का दिन आपको थोड़ा परेशान कर सकता है।पूर्वांचल पर मेहरबान मानसून: भारी बारिश का'येलो अलर्ट'बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं का सारा प्यार पूर्वांचल को ही मिल रहा है। मौसम विभाग नेवाराणसी,गोरखपुर,मिर्जापुर,सोनभद्र,गाजीपुर,मऊ,बलिया,देवरिया,कुशीनगर,महाराजगंज,आजमगढ़समेत पूरे पूर्वांचल के लिएभारी बारिश का'येलो अलर्ट'जारी किया है।इसका मतलबहै कि इन इलाक़ों में आज दिन भर रुक-रुक कर तेज़ बारिश हो सकती है। साथ ही, 30 से40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएं चलने और बिजली चमकने की भी चेतावनी दी गई है। इस बारिश से यहाँ के लोगों को पिछले कई दिनों से चली आ रही उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी और तापमान में भी गिरावट आएगी। किसानों के चेहरों पर भी यह बारिश रौनक लेकर आएगी।लखनऊ से नोएडा तक,उमस करेगी हाल बेहालअब बात करते हैं प्रदेश के दूसरे हिस्से की। राजधानीलखनऊ,कानपुर,प्रयागराजसे लेकरनोएडा,गाजियाबाद और मेरठतक,यानी मध्य और पश्चिमी यूपी के लोगों को आज भी अच्छी बारिश के लिए तरसना पड़ेगा।यहाँ आसमान में बादल तो छाए रहेंगे,लेकिन बरसने वाले नहीं। हल्की-फुल्की बूँदाबाँदी हो जाए तो हो जाए,लेकिन इससे राहत मिलने की बजाय उमस और बढ़ जाएगी। दिन का तापमान35से37डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है,जो चिपचिपी गर्मी के साथ मिलकर लोगों का हाल बेहाल कर देगा। यहाँ के लोगों को मानसून की अच्छी बारिश के लिए अभी कुछ दिन और इंतज़ार करना पड़ेगा।कुल मिलाकर,आज यूपी वालों को मौसम के दो अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे। पूर्वांचल के लोग बारिश का आनंद लेंगे,तो वहीं बाकी प्रदेश के लोग गर्मी से बचने के उपाय ढूंढ़ते नज़र आएंगे।
You may also like
बिहार एसआईआर: अमित मालवीय ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर फैली भ्रांतियों को किया खारिज
शख्सियत बेमिसाल: अरुण जेटली ने तर्कों से विपक्ष को दी मात, आर्थिक सुधार का रचा इतिहास
इस सप्ताह आपकी राशि का हाल: 24-30 अगस्त राशिफल में सबकुछ!
मेष राशि वालों की चमकेगी किस्मत? जानें आज का राशिफल!
श्रीनगर में भारतीय उद्योग एवं वाणिज्य मंडल के सदस्यों से मिले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा