Flexon Tablet Uses in Hindi – आज के इस पोस्ट में आप लोगों को फ्लेक्सोन टेबलेट की जानकारी हिंदी में देने वाले हैं. Flexon Tablet एक ऐसी दवा है जिसका उपयोग मुख्य रूप से दर्द निवारक के रूप में किया जाता है. यह मासिक धर्म चक्र तथा गठिया से जुड़े दर्द कम करने के लिए भी उपयोग में लिया जाता है. इसके साथ ही इसका उपयोग मुख्यतः सिरदर्द, दांत दर्द, मांसपेशियों में दर्द या पीठ दर्द से जुड़े हल्के दर्द से आराम देने के लिए उपयोग किया जाता है.
फ्लेक्सोन टेबलेट ( Flexon Tablet in Hindi ) आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल जाती है. यह दर्द निवारक के रूप में दी जाने वाली सबसे प्रचलित दवाओं में से एक हैं. आपको बता दें कि यह दवा सामान्य दर्द, बुखार और सूजन दर्द, बुखार और सूजन सामान्य दर्द में इस्तेमाल की जाती हैं. इसको बनाने वाली कंपनी Aristo Pharmaceuticals Pvt Ltd हैं.
फ्लेक्सोन टेबलेट दर्द निवारक के साथ ही एक अच्छी NSAIDs गुणों युक्त वाली दवा हैं, जिसका उपयोग कुछ बड़ी समस्याओं जैसे मांसपेशियों में दर्द, पीरियड्स के दौरान दर्द, कमर दर्द, कंधे में दर्द, पीठ दर्द, दांत दर्द, जोड़ों में दर्द, गठिया, ऐंठन आदि सभी की रोकथाम में भी किया जाता हैं. चलिए फ्लेक्सोन टेबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान और खुराक आदि की जानकारी प्राप्त करते हैं…
फ्लेक्सोन टेबलेट के घटक- Flexon Tablet Compositions in
Paracetamol – 325 मिलीग्राम
Ibuprofen – 400 मिलीग्राम
फ्लेक्सोन टेबलेट के उपयोग- Flexon Tablet Uses in Hindi
फ्लेक्सोन टेबलेट का उपयोग नीचे दिए गये समस्याओं, अवस्थाओं, विकारों और बीमारियों के लक्षणों के उपचार में किया जाता है…
सर्दी
पीरियड दर्द
मांसपेशियों में दर्द
दांत दर्द
सर दर्द
बुखार
शरीर के दर्द
गठिया दर्द
फ्लेक्सोन टेबलेट के फायदे- Flexon Tablet Benefits in Hindi
आपको बता दें कि फ्लेक्सोन टेबलेट के सेवन करने से शरीर के किसी भी प्रकार के दर्द में लाभ मिलता है. यह एक दर्द निवारक दवा है. इस दवा के इस्तेमाल से निम्न फायदे मिलते हैं…
यह सर दर्द की समस्याओं में आराम देता है.
पीरियड के दर्द को कम करता है.
गठिया दर्द में राहत पहुंचता है.
दांत के दर्द में भी फायदेमंद है.
शरीर के किसी भी मांसपेशियों के दर्द को ठीक करता है.
बुखार में फायदा करता है.
फ्लेक्सोन टेबलेट के दुष्प्रभाव/नुकसान- Flexon Tablet Side Effects in Hindi
जहाँ फ्लेक्सोन टेबलेट के उपयोग से लाभ मिलता हैं, वहीँ इसके उपयोग के कुछ नुकसान भी है. इस टेबलेट के उपयोग से नीचे बताये नुकसान हो सकते हैं.
पेट दर्द
थकान
कब्ज़
उलटी व मितली
भूख की कमी
आँखें या त्वचा का पीला पड़ना
असामान्य रक्त-काउंट
खून की उल्टी
गैस्ट्रिक या मुंह में अल्सर
तंद्रा
फ्लेक्सोन टेबलेट के खुराक- Flexon Tablet Dosage in Hindi
चूँकि हर मरीज की स्थिति अलग होती है. इसलिए इस दवा के खुराक हर मरीज के लिए अलग हो सकती है. इसकी खुराक व्यक्ति की शारीरिक व मानसिक अवस्था, उम्र, जारी दवाई, व मेडिकल रिपोर्ट आदि पर निर्भर करती है. अत: इस दवा के सेवन से पहले डॉक्टर के परामर्श से खुराक की जानकारी लें.
फ्लेक्सोन टेबलेट की कीमत- Flexon Tablet Price
इस टेबलेट को Aristo Pharmaceuticals Pvt Ltd द्वारा निर्मित किया गया है. भारत में इस दवा के एक पत्ते की कीमत ( 15 टेबलेट ) लगभग 20 रुपए है.
फ्लेक्सोन टेबलेट का उपयोग कैसे करें? How to Use Flexon Tablet in Hindi
इस टेबलेट का उपयोग करने के लिए आप इसे भोजन के बाद लें सकते हैं. इस दवा को तोड़कर इस्तेमाल किया जा सकता है. इस उपयोग से जुडी अन्य जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह लें.
सावधानियां- Flexon Tablet Precaution in Hindi
यदि आपको लीवर और किडनी की समस्या है तो डॉक्टर के निगरानी में इस दवाई को सावधानी से प्रयोग करना चाहिए.
एल्कोहॉल के साथ इस दवाई का इस्तेमाल न करें.
स्तनपान कराने वाली या गर्भवती महिलाएं डॉक्टर की सलाह से इस दवा का उपयोग करें.
यदि आप पहले से कोई और दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर को सूचित करें.
नोट- यह पोस्ट Flexon Tablet Uses in Hindi केवल जानकारी के लिए है. यह कोई चिकित्सा परामर्श नहीं है. अपने रोग और बीमारी के उपचार के लिए डॉक्टर से कंसल्ट करें.
You may also like
'ट्रंप के साथ टैरिफ डील हुई तो भारी पड़ेगी', चीन की दूसरे देशों को खुली धमकी
आज बन रहा नक्षत्रो का बहुत ख़ास योग ये 4 राशि वाले लोग पाएंगे हर बीमारी और कलेश से छुटकारा
प्रधानमंत्री मोदी आज भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन करेंगे
क्या रूस-यूक्रेन शांति समझौता अंततः हो पायेगा? राष्ट्रपति ट्रम्प की ओर से सकारात्मक संकेत
जागरण के लिए गया था परिवार, पीछे से बेटा… अचानक वापस आए पिता ने जैसे खोला दरवाजा, नजारा देख उड़े होश ι