हरलीन देओल ने बनाए भारत के लिए सर्वाधिक रन

भारत की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हरलीन देओल ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाए। बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था।
जेमिमा रोड्रिग्स ने मिडल ऑर्डर में बनाए अहम रन

जेमिमा रोड्रिग्स ने भारत के लिए मिडल ऑर्डर में अहम रन बनाए। उन्होंने 32 रन की अच्छी पारी खेली। इसके अलावा दीप्ति शर्मा (25 रन) और स्नेह राणा (20 रन) ने भी छोटी मगर अच्छी पारियां खेली।
ऋचा घोष ने शानदार अंदाज में पारी का किया अंत

भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने अंत में तेज गति से रन बनाए और शानदार अंदाज में भारतीय पारी को खत्म किया। 20 गेंद में घोष ने नाबाद 35 रन बनाए। ऋचा ने 3 चौके और 2 छक्के अपनी पारी में लगाए और भारत का स्कोर 247 रन तक 50 ओवर में पहुंचाया।
मुनीबा अली के रन आउट पर विवाद

पाकिस्तान की ओपनर मुनीबा अली के रन आउट पर काफी विवाद हुआ। मुनीबा 12 बॉल में 2 रन बनाकर आउट हो गई। दरअसल, मुनीबा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई थी। इसके बाद गेंद पीछे गई और दीप्ति शर्मा ने स्टंप्स पर थ्रो कर दिया। दीप्ति के थ्रो से पहले मुनीबा ने बैट क्रीज में रखकर उठा लिया था। जब गेंद स्टंप्स पर लगी तो मुनीबा अली का बल्ला हवा में था और उनको आउट करार दिया गया।
क्रांति गौड़-दीप्ति शर्मा ने लिए 3-3 विकेट
पाकिस्तान की टीम 159 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की महिला टीम को ऑल आउट करने में क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने 3-3 विकेट लिए। 2 विकेट स्नेह राणा ने भी लिए।
You may also like
चेक बाउंस पर RBI का बड़ा फैसला,` 24 घंटे में अलर्ट, दो साल की सजा और पॉज़िटिव पे सिस्टम अनिवार्य
दुल्हन ने शादी की रात सेक्स` से` किया इनकार, दूल्हा बोलाः लडकी नही ये तो…मची खलबली
भारत का एक गांव जहां हर पुरुष` 2 शादियां करता है, पत्नियां सौतन नहीं बहन की तरह रहती हैं साथ-साथ
दमोहः अवैध उत्खनन में लिप्त 9 ट्रैक्टर ट्राली एवं एक जेसीबी जप्त
जबलपुरः महर्षि वाल्मीकी एवं महाराजा अजमीढ देव की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन